Thursday, Apr 18 2024 | Time 10:25 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


मोदी सरकार अंबेडकर के सपनों को कर रही है साकार-चौधरी

मोदी सरकार अंबेडकर के सपनों को कर रही है साकार-चौधरी

बाड़मेर 14 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा है कि केन्द्र की मोदी सरकार संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के सपनों को साकार करने की दिशा में कार्य कर रही है।

श्री चौधरी बुधवार को बाड़मेर जिले के बालोतरा एवं बायतु में डॉ. अम्बेडकर की जयंती पर आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि एक भविष्योन्मुखी और सर्वसमावेशी संविधान देकर देश में प्रगति, समृद्धि और समानता का मार्ग प्रशस्त करने वाले बाबा साहेब के पदचिह्नों पर चलकर मोदी सरकार दशकों से विकास से वंचित वर्ग के कल्याण के प्रति समर्पित भाव से कार्यरत है। उनका जीवन और विचार हम सभी के लिए प्रेरणा है। सबका साथ और सबका विकास का भाव उनके विचारों प्रेरित और प्रभावित है। बाबासाहेब का योगदान यह देश कभी नहीं भूलेगा।

उन्होंने कांग्रेस पर डॉ. अंबेडकर की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने उन्हें संसद में जाने से रोकने के लिए साजिश रची। संसद में उनकी प्रतिमा न लगें यह प्रयास किया गया और उन्हें देश का सर्वोच्च सम्मान भी नहीं दिया। इसके विपरीत भाजपा एकमात्र ऐसा राजनीतिक दल है जिसने अपनी नीतियों का निर्माण डॉ. अंबेडकर की विचारधारा को आधार मानते हुए किया है।

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अंबेडकर से जुड़े पांच स्थानों को पंचतीर्थ के रुप में विकसित कर रही है। सभी पांच स्थानों पर उनके स्मारक बनाए जा रहे हैं। भाजपा की अटल बिहारी वाजपेयी सरकार ने डॉ. अंबेडकर को देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न प्रदान किया। इसी तरह मौजूदा मोदी सरकार भी उनके सपनों को साकार करने की दिशा में कार्य कर रही है। श्री चौधरी ने शुरू में बालोतरा नगर परिषद परिसर में स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। उसके बाद बाबा बालोतरा के टाउन हॉल एवं मेघवाल समाज के मूंगड़ा रोड़ स्थित छात्रावास में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने इसके बाद बायतु में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आयोजित किए गए विद्यार्थी प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लिया। उन्होंने विद्यार्थियों एवं कार्यकर्ताओं से संवाद किया और प्रतिभावान विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। इस दौरान पर उन्होंने बाबा साहब के आदर्शों का अनुसरण कर समरसता आधारित शोषण-मुक्त समाज के उनके सपने को साकार करने मे अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब के विचार और आदर्श आज भी लाखों लोगों को ताकत देते हैं। हम अपने राष्ट्र के लिए उनके सपनों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

श्री चौधरी ने कहा कि बाबासाहेब ने पिछड़े व शोषित तबके को समाज की मुख्यधारा में लाने, सबको समान अधिकार दिलाने तथा समाज में व्याप्त भेदभाव व कुरीतियों को मिटाने के लिए जीवन पर्यंत कार्य किया। कृतज्ञ देश उनका सदैव ऋणी रहेगा।

जोरा

वार्ता

More News
शाह 20 अप्रैल को कोटा में आम सभा को करेंगे संबोधित

शाह 20 अप्रैल को कोटा में आम सभा को करेंगे संबोधित

17 Apr 2024 | 9:57 PM

कोटा,17 अप्रैल (वार्ता) केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह 20 अप्रैल को कोटा में भाजपा प्रत्याशी ओम बिरला के समर्थन में आम सभा को संबोधित करेंगे।

see more..
मोदी गारंटी का मतलब काम पूरा होने की गारंटी:  भजनलाल

मोदी गारंटी का मतलब काम पूरा होने की गारंटी: भजनलाल

17 Apr 2024 | 9:05 PM

अलवर 17 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपना जो संकल्प पत्र लेकर आए थे तीन माह में ही उसका 45 प्रतिशत फ़ीसदी पूरा किया है।

see more..
image