Friday, Apr 19 2024 | Time 17:27 Hrs(IST)
image
Parliament


मोदी सरकार ने राज्यसभा के अधिकार छीने :दिग्विजय

मोदी सरकार ने राज्यसभा के अधिकार छीने :दिग्विजय

नयी दिल्ली, 29 मार्च (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने आज कहा कि मोदी सरकार ने वित्त विधेयक में 40 विधेयकों को शामिल कर राज्यसभा के अधिकार छीन लिए हैं और इन्स्पेक्टर राज फिर से शुरू कर दिया है। श्री सिंह ने आज राज्यसभा में वित्त विधेयक पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि राज्यसभा में बहुमत न होने के करण ही सरकार ने वित्त विधेयक में 40 विधेयकों को शामिल किया इनमें से तीन को छोड़कर शेष सामान्य विधेयक हैं। सरकार जानती है कि वह राज्यसभा में इन विधेयकों को पारित नहीं करा सकती है, इसलिए उसने इन विधेयकों को धन विधेयक के रूप में शामिल किया। यह उनकी राजनीतिक मजबूरी हो सकती है लेकिन इस तरह उसने राज्यसभा के सदस्यों के अधिकार ही छीन लिए। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने इंस्पेक्टर राज खत्म करने की बात की थी लेकिन अब उसने जूनियर आयकर अधिकारियों को छापा मारने का अधिकार देकर फिर से बड़े पैमाने पर इंस्पेक्टर राज शुरू कर दिया। श्री सिंह ने कहा कि पहले यह अधिकार कमिश्नर का था लेकिन अब सहायक और उप कमिश्नर छापा मार सकता है और वह इसका कोई कारण बताने के लिए भी बाध्य नहीं होगा। इससे भ्रष्ट्राचार बढेगा और चार्टर्ड अकाउंटेंट की कमाई होगी, जो अनुमानत: करीब नौ हज़ार करोड़ रुपए की होगी। उन्होंने यह भी कहा कि यह सरकार एक तरफ इमानदार एनजीओ को परेशान कर रही है दूसरी तरफ कॉर्पोरेट के राजनीतिक चंदे की सीमा हटा दी इससे सरकार की नीयत का पता चलता है। अरविन्द आजाद जारी वार्ता

There is no row at position 0.
image