Saturday, Apr 20 2024 | Time 09:31 Hrs(IST)
image
भारत


मोदी सरकार ने मनरेगा की निधि घटायी: कांग्रेस

मोदी सरकार ने मनरेगा की निधि घटायी: कांग्रेस

नयी दिल्ली 29 मार्च (वार्ता) कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को एक बार फिर गरीब विरोधी करार दिया और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ‘न्याय’ योजना का विरोध कर न सिर्फ गरीबों का मजाक उड़ा रहे हैं बल्कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) की निधि में भी कटौती कर रहे है।

कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने शुक्रवार को यहां पत्रकारों से कहा कि श्री मोदी और उनके मंत्रिमंडल के सदसय गरीबों के कल्याण की कांग्रेस की न्याय योजना का मजाक उड़ा रहे हैं और गरीबों को रोजगार देने की दुनिया की सबसे बड़ी योजना मनरेगा की निधि को भी कम रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मनरेगा को लेकर मोदी सरकार ने उदासीन रवैया अपनाए हैं। इसके तहत दी जाने वाली दिहाड़ी में 2019-20 के लिए 2.16 प्रतिशत का इजाफा किया गया है जो अब तक की सबसे कम है। उनका आरोप था कि इस योजना के तहत मजदूरी में कोई सालाना इजाफा नहीं किया गया है। कर्नाटक, केरल तथा पश्चिम बंगाल जैसे राज्यों के लिए इस योजना के तहत बढ़ायी गई राशि आवंटित नहीं की गयी है।

सुश्री चतुर्वेदी ने कहा कि मनरेगा के तहत 15 राज्यों में मजदूरों की दिहाड़ी में महज एक से पांच रुपए की बढ़ोतरी की गयी है। उन्होंने इसे ग्रामीण क्षेत्र के गरीब मजदूरों पर मोदी सरकार का सीधा हमला बताया और कहा कि उसने पांच साल में सिर्फ गरीब विरोधी काम किए हैं।

कांग्रेस की न्याय योजना को गरीबी उन्मूलन और गरीबों के कल्याण की अहम योजना बताते हुए उन्होंने कहा कि जब से कांग्रेस ने न्याय योजना लाने की बात की है तब से भाजपा परेशान है और वह इसके लिए कांग्रेस की आलोचना कर रही है। भाजपा नेता नितिन गडकरी ने तो न्याय को जुमला तक करार दिया है।

सरकारी आंकड़े का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि इस साल ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी की स्थिति पैदा हुई है।

अभिनव, उप्रेती

वार्ता

More News
पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 62 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 62 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 10:38 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 62 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

see more..
पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न, 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 9:31 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) भारत की अट्ठारहवीं लोक सभा के चुनावों के पहले चरण में शुक्रवार को 102 सीटों के लिये हुये मतदान में 60 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।

see more..
चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

चुनाव के दौरान ‘यात्राओं’ की अनुमति पर तीन दिन के भीतर फैसला लें: सुप्रीम कोर्ट

19 Apr 2024 | 8:20 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने चुनाव के दौरान किसी भी सभा पर रोक लगाने के व्यापक आदेश जारी किये जाने पर शुक्रवार को आश्चर्य व्यक्त किया और सक्षम अधिकारियों को मौजूदा आम चुनावों के दौरान 'यात्राएं' आयोजित करने की अनुमति के लिए किसी भी व्यक्ति की ओर से की गयी याचिका पर तीन दिन के भीतर निर्णय लेने का निर्देश दिया।

see more..
पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 8:16 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 102 निर्वाचन क्षेत्रों के लिये शुक्रवार को 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

see more..
image