Thursday, Sep 28 2023 | Time 20:09 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


मोदी सांप नहीं, देश की सांस, 'एसएमएस' से कर्नाटक को बचाना है : शिवराज

मोदी सांप नहीं, देश की सांस, 'एसएमएस' से कर्नाटक को बचाना है : शिवराज

भोपाल, बेंगलुरु, 29 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कांग्रेस पर जबर्दस्त हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'सांप' नहीं, देश की सांस हैं और करप्ट 'एसएमएस' से कर्नाटक को बचाना है।

श्री चौहान ने कर्नाटक चुनाव प्रचार के दौरान अपने बयान में कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी सांप नहीं, देश की सांस हैं।जनता की आस और लोगों का विश्वास हैं। जैसे ऑक्सीजन पूरे शरीर को जीवन देकर स्फूर्ति से भर देती है, वैसे ही श्री मोदी ने देश को नवजीवन दिया है।

श्री चौहान ने कहा कि कांग्रेस विषकुंभ बन गई है। श्री मोदी के बारे में जहर ही फैलाती रहती है। कांग्रेस के विषकुंभ से जहरीले बयान निकल रहे हैं, लेकिन श्री मोदी तो विषपान करने वाले नीलकंठ है।

इसके साथ ही श्री चौहान ने कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेताओं पर हमला बोलते हुए कहा कि 'एसएमएस' से कर्नाटक को बचाना है। एसएमएस का मतलब सिद्धरमैया, मल्लिकार्जुन खड़गे और शिवकुमार।

इसी क्रम में उन्होंने कहा कि जैसे एक करप्ट मैसेज मोबाइल खराब कर देता है ठीक वैसे ही ये करप्ट एसएमएस कर्नाटक के भविष्य को खराब कर देगा।

गरिमा

वार्ता

image