Wednesday, Apr 24 2024 | Time 18:15 Hrs(IST)
image
भारत


मोदी , जी-7 शिखर बैठक के नेता हिरोशिमा शांति स्मारक संग्रहालय देखने जायेंगे

मोदी , जी-7 शिखर बैठक के नेता हिरोशिमा शांति स्मारक संग्रहालय देखने जायेंगे

नयी दिल्ली/टोक्यो 15 मई (वार्ता) जी-7 शिखर बैठक की मेजबानी करने जा रहे जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा बैठक में भाग लेने वाले नेताओं को हिरोशिमा शांति स्मारक संग्रहालय का भ्रमण करवाने की तैयारी कर रहे है। एक रिपोर्ट के अनुसार संग्रहालय का यह भ्रमण 19 मई को निर्धारित है।

तीन दिन की शिखर बैठक हिरोशिमा के ग्रेंड प्रिंस होटल में 19 मई को शुरु हो रही है , इसमें जी-7 समूह के देशों के अलावा भारत , दक्षिण कोरिया , इंडोनेशिया , ब्राजील , कोमोरोस के साथ ही यूरोपीय संघ के वरिष्ठ प्रतिनिधियों तथा यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की को भी आमंत्रित किया गया है।

प्रधानमंत्री श्री किशिदा जी-7 शिखर बैठक के संबंध में आमंत्रित प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति यून सुक-योल और ऐसे अन्य आमंत्रित देशों के नेताओं को संग्रहालय का भ्रमण करायेंगे। इन्हें जी-7 के सदस्य नहीं है इसके बावजूद आमंत्रित किया गया है। इस दौरान जी-7 के शीर्ष नेता और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एटोंनियो गुटेरेस भी भ्रमण में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री श्री मोदी 21 मई को जापान से पापुआ न्यू गिनी की यात्रा पर जायेंगे।

मनोहर , जांगिड़

वार्ता

image