Friday, Apr 26 2024 | Time 02:17 Hrs(IST)
image
दुनिया


मोदी ने स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति से की मुलाकात

मोदी ने स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति से की मुलाकात

दावोस, 23 जनवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक से इतर स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा की। दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा की।

इस मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट कर कहा, “दावोस पहुंचने पर मैंने स्विस कन्फेडरेशन के राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से बातचीत की। हमने द्विपक्षीय सहयोग की संभावनाओं की समीक्षा की, इसे और मजबूत बनाने पर बात की।”

श्री बर्सेट ने कहा कि यह चर्चा दुनिया के सबसे बड़े और पुराने लोकतंत्रों की मुलाकात को दर्शाती है। श्री मोदी का आभार जताते हुए स्विट्जरलैंड के राष्ट्रपति ने कहा कि वह भारत के साथ संबंधों को और मजबूत करना जारी रखेंगे।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने एक ट्वीट में कहा, “बर्फबारी के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्विस राष्ट्रपति एलेन बर्सेट से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने लोकतंत्र और विविधता के साझा मूल्यों पर बने हमारे द्विपक्षीय सहयेाग को और मजबूत करने के कदमों पर रचनात्मक बातचीत की।”

सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं ने कर सूचना के स्वत: आदान-प्रदान पर हुई प्रगति पर भी चर्चा की।

रवि

जारी वार्ता

image