Friday, Apr 26 2024 | Time 03:26 Hrs(IST)
image
दुनिया


ईरान के राष्ट्रपति रूहानी से मिले मोदी

ईरान के राष्ट्रपति रूहानी से मिले मोदी

न्यूयार्क 26 सितम्बर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा के सत्र से इतर ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी के साथ महत्वपूर्ण द्विपक्षीय बैठक की।

दोनों नेताओं की यह मुलाकात अमेरिकी राष्ट्रपति के संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने संबोधन में ईरान पर किये गये तीखे हमले के बाद हो रही है। श्री ट्रंप ने मंगलवार को एक बैठक के दौरान श्री मोदी की मौजूदगी में भी ईरान की आलोचना की थी।

श्री मोदी की श्री ट्रंप के साथ दो बैठकों के बाद ईरानी राष्ट्रपति के साथ हुई मुलाकात को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। समझा जाता है कि दोनों नेताओं की बातचीत में जम्मू कश्मीर की स्थिति और तेल से संबंधित ताजा घटनाक्रम जैसे मुद्दों पर बात हुई है।

विदेश मंत्री डा एस जयशंकर ने भी मंगलवार को अपने ईरानी समकक्ष जावद जरिफ के साथ मुलाकात की थी। हालाकि भारत ने इस मुलाकात का ब्यौरा नहीं दिया था।

डा जयशंकर ने उस समय टि्वट किया था, “ संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74 वें सत्र से इतर ईरान के विदेश मंत्री जावद जारिफ के साथ अच्छी मुलाकात हुई। क्षेत्रीय घटनाक्रम पर विचारों का उपयोगी आदान प्रदान हुआ। हम संपर्क में रहेंगे। ”

भारत ने ईरान के साथ अपने संबंधों पर हमेशा बल दिया है। इस महीने के शुरू में विदेश सचिव विजय गोखले ने एक शिष्टमंडल के साथ ईरान की यात्रा की थी।

संजीव

वार्ता

image