Thursday, Apr 25 2024 | Time 05:23 Hrs(IST)
image
दुनिया


मोदी ने ओली के साथ की द्विपक्षीय वार्ता

मोदी ने ओली के साथ की द्विपक्षीय वार्ता

काठमांडू 31 अगस्त (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को यहां बिम्सटेक के समापन के दिन नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से द्विपक्षीय वार्ता की।

दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय वार्ता के बाद भारत के रक्सौल और नेपाल के काठमांडू के बीच ब्रॉड गेज लाइन के प्रारंभिक इंजीनियरिंग कम ट्रैफिक सर्वेक्षण को लेकर एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर भी किया।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करके कहा, “ हमारे संबंधों की सकारात्मक गति और दिशा को जारी रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने हमारे द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं की विस्तृत समीक्षा की।”

उन्होंने बताया कि श्री मोदी ने भूटान की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार शेरिंग वांगचुक के साथ भी द्विपक्षीय बातचीत की। दोनों पक्षों के बीच बातचीत से भारत-भूटान के संबंधों में नया आयाम आएंगे।

यामिनी.श्रवण

वार्ता

image