Friday, Mar 29 2024 | Time 19:30 Hrs(IST)
image
भारत


मोदी ने 14 प्रशांत द्वीपीय देशों के लिए 12 सूत्री कार्य योजना की रूपरेखा की तैयार

मोदी ने 14 प्रशांत द्वीपीय देशों के लिए 12 सूत्री कार्य योजना की रूपरेखा की तैयार

नयी दिल्ली/पोर्ट मोरेस्बी 22 मई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोर्ट मोरेस्बी में तीसरे एफआईपीआईसी शिखर सम्मेलन के दौरान सोमवार को फिजी में 100 बिस्तरों वाले क्षेत्रीय सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की स्थापना, पीआईसी देशों में जयपुर फुट शिविरों के आयोजन, अलवणीकरण इकाइयों ,सभी 14 द्वीप देशों में पीने के पानी और समुद्री एंबुलेंस सहित 12 सूत्रीय कार्य योजना की घोषणा की।

प्रधानमंत्री मोदी और पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री जेम्स मारापे ने पोर्ट मोरेस्बी में फोरम फॉर इंडिया-पैसिफिक आइलैंड्स कोऑपरेशन ( एफआईपीआईसी ) के तीसरे शिखर सम्मेलन की सफलतापूर्वक सह-मेजबानी की।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा,“ पीआईसी राष्ट्र छोटे द्वीप देश नहीं हैं, बल्कि बड़े महासागरीय देश हैं” और कहा कि “यह विशाल महासागर है जो भारत को आप सभी से जोड़ता है। भारतीय दर्शन ने हमेशा दुनिया को एक परिवार के रूप में देखा है।” उन्होंने 12 सूत्रीय कार्य योजना की रूपरेखा प्रस्तुत की जिसमें शामिल हैं:-

- फिजी में 100 बिस्तरों वाला क्षेत्रीय सुपर स्पेशियलिटी कार्डियोलॉजी अस्पताल

पापुआ न्यू गिनी में क्षेत्रीय आईटी और साइबर सुरक्षा प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करना

-सागर अमृत स्कॉलरशिप - अगले 5 वर्षों में 1000 स्कॉलरशिप

-2023 में पीएनजी में जयपुर फुट कैंप। इसके बाद अन्य पीआईसी में सालाना दो कैंप।

-एफआईपीआईसी एसएमई विकास परियोजना

-सरकारी भवनों के लिए सौर परियोजना

-पीने के पानी के लिए अलवणीकरण इकाइयां प्रदान करना

- समुद्री एंबुलेंस की आपूर्ति करना

-डायलिसिस यूनिट स्थापित करना

-24x7 आपातकालीन हेल्पलाइन की स्थापना

-जन औषधि केंद्रों की स्थापना

- योग केंद्र स्थापित करना

प्रधानमंत्री ने ने अपने संबोधन में कहा कि फिजी में सुपर-स्पेशियलिटी कार्डियोलॉजी अस्पताल प्रशिक्षित कर्मचारियों, आधुनिक सुविधाओं और बुनियादी ढांचे से लैस होगा और यह पूरे पीआईसी क्षेत्र के लिए जीवन रेखा के रूप में काम करेगा। भारत सरकार इस मेगा ग्रीनफील्ड परियोजना की पूरी लागत वहन करेगी।

उन्होंने घोषणा की कि भारत सभी 14 प्रशांत द्वीप देशों में डायलिसिस इकाइयां स्थापित करने में सहायता करेगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि सभी 14 प्रशांत द्वीप देशों को सी एंबुलेंस मुहैया कराई जाएगी। जयपुर फुट कैंप पर उन्होंने कहा, “साल 2022 में हमने फिजी में जयपुर फुट कैंप का आयोजन किया था।”

उन्होंने कहा कि इस शिविर में 600 से अधिक लोगों को नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रदान किए गए। मित्रों, इस उपहार को पाने वालों को ऐसा लगता है जैसे उन्हें जीवन का उपहार मिल गया हो।

श्री मोदी ने कहा,“पीआईसी क्षेत्र के लिए, हमने इस साल पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) में जयपुर फुट कैंप आयोजित करने का फैसला किया है। 2024 से शुरू होकर, प्रशांत द्वीप देशों में हर साल ऐसे दो शिविर आयोजित किए जाएंगे।”

जन औषधि केंद्रों के खुलने पर उन्होंने कहा कि भारत में जन औषधि योजना के माध्यम से लोगों को सस्ती कीमत पर 1800 से अधिक उच्च गुणवत्ता वाली जेनेरिक दवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। उदाहरण के लिए, जन ​​औषधि केंद्रों पर मधुमेह रोधी दवा बाजार की कीमतों की तुलना में 90% तक कम कीमत पर उपलब्ध है। अन्य दवाएं भी रियायती मूल्य पर उपलब्ध हैं, जो बाजार मूल्य के 60% से 90% तक होती हैं। मैं आपके देशों में इसी तरह के जन औषधि केंद्र लाने का प्रस्ताव करता हूं।”

योग केंद्र खोलने पर, श्री मोदी ने कहा, “वैज्ञानिक अध्ययनों से पता चला है कि मधुमेह जैसी जीवन शैली की बीमारियों को रोकने में योग अत्यधिक प्रभावी हो सकता है। हम इसके लाभों को बढ़ावा देने के लिए आपके देशों में योग केंद्र स्थापित करने का प्रस्ताव करते हैं।”

पीएनजी में आईटी के लिए उत्कृष्टता केंद्र का उन्नयन किया जाएगा और इसे ‘क्षेत्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और साइबर सुरक्षा हब’ में बदल दिया जाएगा।

फिजी के नागरिकों के लिए एक 24x7 आपातकालीन हेल्पलाइन स्थापित की जाएगी, और इसी तरह की सुविधाएं सभी पीआईसी देशों में खोली जाएंगी।

सैनी.संजय

वार्ता

More News
भाजपा ने राजस्थान और झारखंड विधानसभा सीटों पर उप चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किये

भाजपा ने राजस्थान और झारखंड विधानसभा सीटों पर उप चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किये

29 Mar 2024 | 5:31 PM

नयी दिल्ली, 29 मार्च (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को राजस्थान और झारखंड की दो विधानसभा सीटों के उप चुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए।

see more..
कांग्रेस को मिला 1700 करोड़ का नया आयकर नोटिस

कांग्रेस को मिला 1700 करोड़ का नया आयकर नोटिस

29 Mar 2024 | 5:24 PM

नयी दिल्ली 28 मार्च (वार्ता) आयकर विभाग ने कांग्रेस पार्टी को वित्त वर्ष 2017-18 से लेकर 2020-21 के लिए 1700 करोड़ रुपये का नया नोटिस भेजा है।

see more..
लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों पर कार्रवाई जरुर होगी: राहुल

लोकतंत्र का चीरहरण करने वालों पर कार्रवाई जरुर होगी: राहुल

29 Mar 2024 | 5:12 PM

नयी दिल्ली 29 मार्च (वार्ता) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने कहा है कि “लाेकतंत्र का चीरहरण” करने वाले लोगों पर जरुर कार्रवाई होगी। श्री गांधी ने शुक्रवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो और प्रवर्तन निदेशालय को अपना काम करना चाहिए और अगर ये लोग अपना काम करते तो यह नहीं होता।

see more..
गेहूं के स्टॉक की जानकारी देना अनिवार्य

गेहूं के स्टॉक की जानकारी देना अनिवार्य

29 Mar 2024 | 4:38 PM

नयी दिल्ली, 29 मार्च (वार्ता) सरकार ने खाद्य सुरक्षा प्रबंधन और जमाखोरी तथा सट्टेबाजी को रोकने के लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में व्यापारियों, थोक विक्रेताओं, खुदरा विक्रेताओं, बड़े खुदरा विक्रेताओं तथा प्रसंस्करण कंपनियों को आगामी एक अप्रैल से अगले आदेश तक प्रत्येक शुक्रवार को गेहूं की अपनी स्टॉक की स्थिति की घोषणा करने के लिए कहा है।

see more..
‘कर आतंकवाद’ से चुनाव जीतना चाहती है भाजपा: कांग्रेस

‘कर आतंकवाद’ से चुनाव जीतना चाहती है भाजपा: कांग्रेस

29 Mar 2024 | 4:30 PM

नयी दिल्ली, 29 मार्च (वार्ता) कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर ‘कर आतंकवाद’ से लोकसभा चुनाव जीतने का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को कहा कि इसके विरुद्ध न्यायपालिका में अपील की जाएगी और सड़क पर संघर्ष होगा।

see more..
image