Saturday, Apr 20 2024 | Time 19:55 Hrs(IST)
image
राज्य


मोदी ने नेताजी की जयंती पर उन्हें दी श्रद्धांजलि

मोदी ने नेताजी की जयंती पर उन्हें दी श्रद्धांजलि

कोलकाता, 23 जनवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस (एनएससीबी) की 125वीं जयंती के मौके पर शनिवार को यहां नेताजी भवन में उन्हें श्रद्धांजलि दी।

श्री मोदी ने नेताजी की जयंती के मौके पर नेशनल लाइब्रेरी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भाग लिया तथा आये प्रतिनिधियों एवं कलाकारों से बातचीत की।

प्रधानमंत्री यहां विक्टोरिया मेमोरियल भी गये। राज्यपाल जगदीप धनखड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी वहां मौजूद थे। इससे पहले श्री मोदी का विमान एनएससीबी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अपराह्न तीन बजे उतरा। श्री मोदी वहां से हेलीकॉप्टर से शहर में पहुंचे।

प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर यहां शहर के मध्य स्थित आरसीटीसी मैदान पहुंचा। वहां श्री धनखड़ और राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम ने श्री मोदी की अगवानी की।

पुलिस सूत्रों के अनुसार श्री मोदी की सुरक्षा में पूरे शहर में 2,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था।

इससे पूर्व तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष सुश्री बनर्जी ने नेताजी की जयंती के मौके पर एक रैली में भाग लिया और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती दिवस 23 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की शनिवार को मांग की।

श्री मोदी के आज कोलकाता पहुंचने के बीच सुश्री बनर्जी ने प्रश्न किया,“ नेताजी की भारतीय राष्ट्रीय सेना में देश के सभी राज्यों के योद्धा थे। नेताजी ने अंग्रेजों की ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति का विरोध किया लेकिन आज तक केंद्र सरकार ने 23 जनवरी को राष्ट्रीय अवकाश घोषित नहीं किया है, क्यों?”

उन्होंने कहा, “ नेताजी के निधन के संबंध में बहुत से अज्ञात तथ्य हैं जिन्हें लोगों के सामने लाना चाहिए। नेताजी के दिमाग की उपज योजना आयोग को खत्म कर दिया गया है। इस आयोग को बहाल करना चाहिए।”

इससे पहले सुश्री बनर्जी ने नेता जी की जयंती के उपलक्ष्य में श्याम बाजार फाइब-प्वाइंट क्रासिंग से रेड रोड तक एक रैली का नेतृत्व किया।

संजय.श्रवण

वार्ता

More News
योगी ने किया सीपी जोशी के समर्थन में निम्बाहेड़ा में किया रोड़ शो

योगी ने किया सीपी जोशी के समर्थन में निम्बाहेड़ा में किया रोड़ शो

20 Apr 2024 | 7:46 PM

चित्तौड़गढ़ 20 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी एवं पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी के समर्थन में शनिवार को चित्तौड़गढ़ के निम्बाहेड़ा में रोड़ शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
image