Tuesday, Apr 23 2024 | Time 14:48 Hrs(IST)
image
भारत


मोदी ने की रमन, वसुंधरा और चौहान की प्रशंसा

मोदी ने की रमन, वसुंधरा और चौहान की प्रशंसा

नयी दिल्ली 18 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह के नेतृत्व का समर्थन किया तथा चुनाव वाले अन्य राज्यों मध्य प्रदेश और राजस्थान के मुख्यमंत्रियों के प्रति भी विश्वास व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री ने सोमवार को अपने जन्मदिन पर नेताओं की ओर से दिये गये शुभकामना संदेशों पर आभार व्यक्त करते हुए कई ट्वीट किये जिसमें उन्होंने इन नेताओं के काम काज की सराहना की और उनमें विश्वास व्यक्त किया। श्री रमन सिंह को धन्यवाद देते हुए लिखा,“अटल विकास यात्रा की शानदार सफलता पर बधाई। आपके नेतृत्व में, छत्तीसगढ़ में विकास की उम्मीद सराहनीय है। कोई आश्चर्य नहीं कि राज्य के लोग आप पर बहुत भरोसा करते है।”

श्री मोदी ने राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे की बधाई पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए लिखा,“अभिवादन के लिए मैं वसुंधरा जी का धन्यवाद करता हूं। मुझे बताया गया है कि राजस्थान गौरव यात्रा को राज्य भर में एक अद्भुत प्रतिक्रिया मिल रही है।”

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी को कड़े संघर्ष का सामना करना पड़ रहा है। इसके पीछे पश्चिमी राज्य में समय-समय पर सरकार बदलने का इतिहास भी प्रमुख कारण बताया जाता है।

श्री मोदी ने, मध्य प्रदेश के संबंध में, उम्मीद जताई कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान “राज्य के विकास के लिए समान परिश्रम और उत्साह के साथ काम करना जारी रखेंगे।” उन्होंने जन्मदिन की शुभकामना के लिए श्री चौहान को धन्यवाद देते हुए कहा,“समाज के सभी क्षेत्रों के लोग बड़ी संख्या में आपके जन आशिर्वाद यात्रा में शामिल हो रहे हैं। इससे मध्य प्रदेश के लोगों का आप पर और आपके शासन में विश्वास दिखाई देता है।” मध्य प्रदेश में भाजपा छत्तीसगढ़ की तरह पिछले 15 वर्षों से सत्ता में है।

गौरतलब है कि भाजपा शासित मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में इस वर्ष नवंबर-दिसंबर में तेलंगाना राष्ट्र समिति शासित तेलंगाना और कांग्रेस के शासन वाले मिजोरम के साथ विधान सभा चुनाव होने हैं।

संजय, नीरज

वार्ता

More News
आख़िरकार जेल प्रशासन ने केजरीवाल को इन्सुलिन दी : आप

आख़िरकार जेल प्रशासन ने केजरीवाल को इन्सुलिन दी : आप

23 Apr 2024 | 1:05 PM

नयी दिल्ली 23 अप्रैल (वार्ता) आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा है कि आख़िरकार जेल प्रशासन ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बढ़ती हुई सुगर के लिए इन्सुलिन दी।

see more..
मप्र में वीआईपी कल्चर को खत्म करेंगे : मोहन यादव

मप्र में वीआईपी कल्चर को खत्म करेंगे : मोहन यादव

23 Apr 2024 | 1:05 PM

नयी दिल्ली 23 अप्रैल (वार्ता) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा है कि राज्य में वीआईपी संस्कृति को नहीं चलने देंगे और सबके साथ एक जैसा व्यवहार किया जाएगा।

see more..
न्यायालय ने वीसी के माध्यम से दैनिक डॉक्टर परामर्श की केजरीवाल की याचिका खारिज की

न्यायालय ने वीसी के माध्यम से दैनिक डॉक्टर परामर्श की केजरीवाल की याचिका खारिज की

23 Apr 2024 | 10:14 AM

नयी दिल्ली, 22 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली की एक अदालत ने सोमवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की उनकी तीव्र मधुमेह और रक्त शर्करा के स्तर में उतार-चढ़ाव के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (वीसी) के माध्यम से प्रतिदिन 15 मिनट के लिए डॉक्टर से परामर्श लेने की याचिका खारिज कर दी।

see more..
image