Friday, Apr 19 2024 | Time 21:02 Hrs(IST)
image
भारत


मोदी ने फोनी से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की

मोदी ने फोनी से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की

नयी दिल्ली, 02 मई (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान फोनी के मद्देनजर एक उच्च स्तरीय बैठक में तूफान से निपटने की तैयारियों की आज समीक्षा की और केन्द्रीय अधिकारियोंं को प्रभावित राज्यों के साथ संपर्क बनाये रखने को कहा।

श्री मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में केबिनेट सचिव , प्रधानमंत्री के प्रधान सलाहकार , प्रधानमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव , गृह सचिव के साथ साथ मौसम विभाग , राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।

अधिकारियों ने प्रधानमंत्री को चक्रवाती तूफान के संभावित मार्ग और इससे निपटने के लिए किये जा रहे उपायों की जानकारी दी। उन्हें बताया गया कि राहत और बचाव अभियान के लिए तीनों सेनाओ के साथ राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की टीमें पूरी तरह मुस्तैद हैं।

स्थिति की समीक्षा के बाद प्रधानमंत्री ने केन्द्र सरकार के अधिकारियों को तूफान से प्रभावित होने वाले राज्यों के अधिकारियों के साथ संपर्क बनाये रखने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों से कहा कि वे तूफान से होने वाले जोखिम और नुकसान को कम करने के लिए सभी एहतियाती उपाय करें। साथ ही राहत और बचाव अभियान के लिए सभी प्रभावशाली कदम उठाने को भी कहा गया।

चक्रवाती तूफान फोनी ने भीषण रूप धारण कर लिया है और इसके शुक्रवार को ओडिशा के तटवर्ती क्षेत्रों से टकराने की आशंका है। इस दौरान 175 से 180 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज आंधी आने का अनुमान है।

संजीव

वार्ता

More News
पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

पहले चरण के चुनाव में 60 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 8:16 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कुल 102 निर्वाचन क्षेत्रों के लिये शुक्रवार को 60 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ।

see more..
जरूरतमंदों को अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा

जरूरतमंदों को अस्पताल में मुफ्त इलाज की सुविधा

19 Apr 2024 | 7:31 PM

नयी दिल्ली 19 अप्रैल (वार्ता) दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति ने कई वर्षों से बंद पड़े बाला साहिब अस्पताल यानी गुरु हरिकृष्ण इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में पांच मई से ओपीडी सेवायें शुरू करने का ऐलान किया और कहा कि अस्पताल में जरूरतमंदों को सेवायें निःशुल्क प्रदान की जायेंगी।

see more..
घर खरीदारों से धोखा:ईडी मुंबई  ने की बिल्डर , सहयोगियों की कुर्की

घर खरीदारों से धोखा:ईडी मुंबई ने की बिल्डर , सहयोगियों की कुर्की

19 Apr 2024 | 7:26 PM

नयी दिल्ली, 19 अप्रैल (वार्ता) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की मुंबई इकाई ने घर खरीदारों के साथ थोखाधड़ी जुड़े धन शोधन के मामले की जांच के सिलसिले में ललित टेकचंदानी बिल्डर और उसके सहयोगियों से संबंधित करीब 114 करोड़ रुपये की चल सम्पत्तियों की कुर्की के आदेश दिए हैं।

see more..
image