Wednesday, Apr 24 2024 | Time 17:13 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


स्मारक सिक्का जारी करना मोदी का अहम फैसला : जोशी

स्मारक सिक्का जारी करना मोदी का अहम फैसला : जोशी

अमृतसर 14 जनवरी (वार्ता) पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के 352वें प्रकाश पर्व पर 350 रुपये का स्मारक सिक्का जारी करने के लिए उनका धन्यवाद और आभार व्यक्त किया है।

श्री जोशी ने सोमवार को कहा की श्री मोदी द्वारा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर यादगारी सिक्का जारी करना केंद्र सरकार का बहुत बड़ा कदम है और देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर के लोग इस सिक्के को प्राप्त कर अपने पास जमा कर के रखेंगे। उन्होने कहा कि मोदी सरकार द्वारा करतारपुर गलियारा खोलने का फैसला लिया गया और अब यह 350 रुपये का स्मारक सिक्का जारी करना मोदी सरकार के ऐतिहासिक फैसले हैं। उन्होंने कहा कि समूह सिख समुदाय के साथ ही देश-विदेश से लोग अब करतारपुर कॉरिडोर के माध्यम से गुरु नानक देव जी की 550वे प्रकाश पर्व पर पाकिस्तान के नारोवाल स्थित दरबार साहिब के लिए वीजा-मुक्त तीर्थ यात्रा कर आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

image