राज्यPosted at: May 15 2024 4:35PM जौनपुर में 16 को होगी मोदी की जनसभा
जौनपुर, 15 मई (वार्ता) उत्तर प्रदेश के जौनपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 मई को एक जनसभा को संबोधित करेंगे। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री जौनपुर टीडीपीजी कॉलेज के खेल के मैदान पर दिन में 11:50 बजे आजमगढ़ में लालगंज के फरिया में बने हेलीपेड से प्रस्थान कर 12:15 बजे जौनपुर हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
श्री मोदी जौनपुर हेलीपैड से दिन में 12:25 बजे सड़क मार्ग द्वारा टीडी कॉलेज के ग्राउंड पर आएंगे और 12:30 से 13:10 बजे तक जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी एवं महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपा शंकर सिंह और मछलीशहर (सुरक्षित) लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी एवं सांसद बीपी सरोज के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री श्री मोदी 13:20 बजे जौनपुर हेलीपैड से प्रस्थान कर 1350 बजे भदोही में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे। इसके साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10:50 बजे वाराणसी पुलिस लाइन के हेलीपैड से विशेष हेलीकाप्टर से प्रस्थान कर 11:15 बजे जौनपुर पुलिस लाइन के हेलीपैड पर पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री 11:30 बजे पुलिस लाइन से कर द्वारा चलकर टीडी कॉलेज के कार्यक्रम स्थल पर पहुंचेंगे, जहां पर 11:30 बजे से 12:30 बजे तक आरक्षित रहेगा। 12:30 बजे से 13:10 बजे तक जौनपुर की जनसभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उद्बोधन के पश्चात मुख्यमंत्री 13:30 बजे पुलिस लाइन के हेलीपैड से चलकर 14:05 बजे चलकर कौशांबी जिले के मंझनपुर पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर पहुंचेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को देखते हुए जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा की व्यापक व्यवस्था की गई है।
सं सोनिया
वार्ता