Friday, Feb 14 2025 | Time 11:34 Hrs(IST)
image
भारत


मोदी का रिमोट कंट्रोल वाला बयान खड़गे का अपमान: कांग्रेस

मोदी का रिमोट कंट्रोल वाला बयान खड़गे का अपमान: कांग्रेस

नयी दिल्ली, 08 नवंबर (वार्ता) कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के लिए रिमोट कंट्रोल वाले बयान को सिर्फ श्री खडगे का नहीं बल्कि वर्ग का भी अपमान है जिससे श्रीखडगे आते हैं।

कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने बुधवार को यहां एक बयान में कहा कि श्री मोदी का यह बयान राजनीतिक नहीं है बल्कि यह उन लोगों पर हमला है जिस पृष्ठभूमि से श्री खड़गे का संबंध है। श्री मोदी का यह बयान उस समाज का अपमान है जिससे श्री खड़गे का संबंध है।

उन्होंने कहा,“प्रधानमंत्री मोदी ने धरती पुत्र, हमारी पार्टी के नेता श्री खडगे का अपमान किया है। यह हल्का फुल्का राजनीतिक बयान नहीं है बल्कि उन लोगों पर सीधा और कड़ा हमला है जो समाज की उत्पीड़ित पृष्ठभूमि से जुड़े हैं लेकिन सार्वजनिक जीवन में सफलता का बड़ा लक्ष्य हासिल किए हैं।”

श्री वेणुगोपाल ने कहा,“हकीकत में, श्री मोदी यह पचा नहीं पा रहे हैं कि उनकी पार्टी के सामाजिक न्याय के फर्जी दावों के विपरीत, कांग्रेस ही है जो लोकतांत्रिक तरीके से ऐसे कद्दावर नेता को शीर्ष पद पर पहुंचाने में सक्षम है। श्री खड़गे की छह दशकों की राजनीतिक यात्रा भारत के इतिहास में अभूतपूर्व है और लाखों लोगों के लिए प्रेरणा का स्रोत है।”

गौरतलब है कि श्री मोदी ने आज एक चुनावी सभा में कहा कि अब तक कहा जाता था कि प्रधानमंत्री रिमोट से काम करते थे लेकिन अब देख रहे हैं कि श्री खड़गे भी रिमोट कंट्रोल से काम करते हैं।

अभिनव.संजय

वार्ता

More News
अदालत ने अमानतुल्लाह खान को 24 फरवरी तक अंतरिम संरक्षण दिया

अदालत ने अमानतुल्लाह खान को 24 फरवरी तक अंतरिम संरक्षण दिया

14 Feb 2025 | 10:24 AM

नयी दिल्ली 13 फरवरी (वार्ता) दिल्ली की एक अदालत ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) विधायक अमानतुल्लाह खान को 24 फरवरी तक अंतरिम संरक्षण प्रदान किया।

see more..
भारत, अमेरिका के बीच टैरिफ एवं व्यापार को लेकर रचनात्मक बातचीत

भारत, अमेरिका के बीच टैरिफ एवं व्यापार को लेकर रचनात्मक बातचीत

14 Feb 2025 | 9:20 AM

वाशिंगटन 14 फरवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच टैरिफ एवं व्यापार को लेकर बहुत रचनात्मक बातचीत हुई तथा दोनों नेता पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते पर काम करने के लिए सहमत हुए।

see more..
मोदी और शाह ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

मोदी और शाह ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि दी

14 Feb 2025 | 9:17 AM

नई दिल्ली 14 फरवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने वर्ष 2019 में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी है।

see more..
मणिपुर में राष्ट्रपति शासन विफलता की देर में स्वीकारोक्ति-राहुल

मणिपुर में राष्ट्रपति शासन विफलता की देर में स्वीकारोक्ति-राहुल

13 Feb 2025 | 11:53 PM

नयी दिल्ली 13 फरवरी (वार्ता) लोकसभा में विपक्ष के नेता तथा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि मणिपुर में राष्ट्रपति शासन का निर्णय केंद्र सरकार की विफलता है और देर से की गई उसकी स्वीकारोक्ति है।

see more..
image