Friday, Apr 19 2024 | Time 12:29 Hrs(IST)
image
राज्य » पंजाब / हरियाणा / हिमाचल


मोदी का बयान बहुत ही गैर जिम्मेदाराना: अमरिंदर

मोदी का बयान बहुत ही गैर जिम्मेदाराना: अमरिंदर

जालंधर 22 अप्रैल (वार्ता) पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह सोमवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के उस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया जिसमें श्री मोदी ने कहा कि पाकिस्तान हमेशा धमकी देता रहता है लेकिन हमने अपना परमाणु बम दीपावली के लिए नहीं रखे हैं।

कैप्टन सिंह ने आज श्री मोदी के परमाणु बम संबंधी बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए पत्रकारों से कहा कि इसका मतलब यह है कि इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। मुझे लगता है कि यह बहुत गैर जिम्मेदाराना बयान है। श्री मोदी ने राजस्थान के बाड़मेर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को चेतावनी दी थी कि हमने परमाणु बम को दिवाली के लिए नहीं रखा हुआ है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भोपाल से लोकसभा प्रत्याशी घोषित करने पर कैप्टन सिंह ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा ऐसे प्रत्याशी ला रही है जिस पर आंतकवाद का मामला अभी चल रहा है। उन्होंने कहा कि देश में कानून व्यवस्था नहीं है। वर्ष 1984 के सिख कत्लेआम सबंधी सवाल पूछने पर उन्होने कहा कि यह आंतकवादी घटना नहीं थी।

ठाकुर, उप्रेती

वार्ता

image