Thursday, Mar 28 2024 | Time 15:51 Hrs(IST)
image
India


महंगाई पर विपक्षी दलों की बैठक बुलायें मोदी: कांग्रेस

महंगाई पर विपक्षी दलों की बैठक बुलायें मोदी: कांग्रेस

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (वार्ता) कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई पर सरकार को घेरते हुए मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसे लेकर विपक्षी दलों की बैठक बुलानी चाहिए और एक व्यापक योजना बनानी चाहिए।
कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला ने यहां पार्टी मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा कि भाजपा को न महंगाई की परवाह है और न ही जनमानस की कोई चिंता है। उन्होंने खुदरा महंगाई के आंकड़ों का उल्लेख करते हुए कहा कि नवंबर 2013 के मुकाबले खाद्य पदार्थों की महंगाई चरम सीमा पर है।

उन्होंने कहा, “ हमारी मांग है कि प्रधानमंत्री फौरन विपक्षी दलों की बैठक बुलाएं। पूरे देश को विश्वास में लेकर अगले 15-30 दिन में महंगाई कम करने का रोडमैप बताएं। मोदीजी मौन रहकर देश की जनता को महंगाई, बेरोजगारी, विभाजन की आग में झोंककर अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकते।”
उन्होंने कहा कि सब्जियों के दाम 60 प्रतिशत, दालों के 15.5 प्रतिशत, खाद्य और पेय पदार्थों के 12.5 प्रतिशत और मसालों के छह प्रतिशत बढ़त में हैं। उन्होंने कहा, “ अब शाकाहारी होना भी अपराध हो गया।”
बाद में उन्होंने एक ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वादों का उल्लेख करते हुए कहा, ‘‘ देंगे हर साल दो करोड़ रोज़गार और करेंगे महंगाई पर वार। खा गई डायन महंगाई, खुदरा महंगाई आठ प्रतिशत तक पहुँचाई। मोदी जी हैं कि न सुनते, न बोलते, न हल ढूँढते।”
इस बीच पार्टी की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सरकार गरीब के पेट पर लात मार रही है। उन्होेंने कहा, “ सब्जियां, खाने पीने की चीजों के दाम आम लोगों की पहुंच से बाहर हो रहे हैं। जब सब्जी, तेल, दाल और आटा महंगा हो जाएगा तो गरीब खाएगा क्या? ऊपर से मंदी की वजह से गरीब को काम भी नहीं मिल रहा है। भाजपा सरकार ने तो जेब काट कर पेट पर लात मार दी है।”
सत्या
वार्ता

More News
महिला अत्याचार रोकने में विफल रही भाजपा सरकार : कांग्रेस

महिला अत्याचार रोकने में विफल रही भाजपा सरकार : कांग्रेस

28 Mar 2024 | 3:09 PM

नयी दिल्ली, 28 मार्च (वार्ता) कांग्रेस ने कहा है कि मोदी सरकार में महिलाओं पर अत्याचार बढ़े हैं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) महिला अपराधों को रोकने में विफल साबित हुई है।

see more..
केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की याचिका खारिज

केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से हटाने की याचिका खारिज

28 Mar 2024 | 3:05 PM

नयी दिल्ली, 28 मार्च (वार्ता) दिल्ली उच्च न्यायालय ने शराब नीति 2021-2022 में कथित घोटाले से संबंधित धनशोधन के एक मामले में फंसे आम आदमी पार्टी(आप) के नेता अरविंद केजरीवाल को मुख्यमंत्री के पद से हटाने के लिए निर्देश ने की मांग वाली याचिका गुरुवार को खारिज कर दी।

see more..
भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त किये चुनाव प्रभारी

भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए नियुक्त किये चुनाव प्रभारी

28 Mar 2024 | 10:05 AM

नयी दिल्ली़, 27 मार्च(वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुये विभिन्न राज्यों के प्रदेश चुनाव प्रभारियों और सहप्रभारियों की नियुक्ति की है।

see more..
सीपीआर प्रमुख यामिनी अय्यर का इस्तीफा, डॉ श्रीनिवास चोक्काकुला होगे नए सीईओ

सीपीआर प्रमुख यामिनी अय्यर का इस्तीफा, डॉ श्रीनिवास चोक्काकुला होगे नए सीईओ

27 Mar 2024 | 11:58 PM

नयी दिल्ली, 26 मार्च (वार्ता) नीति विषयक शोध एवं अध्ययन करने वाले प्रतिष्ठित संस्थान सेंटर फॉर पालिसी रिसर्च (सीपीआर) की अध्यक्षा एवं मुख्य अधिशासी अधिकारी यामिनी अय्यर ने त्यागपत्र दे दिया है।

see more..
image