Tuesday, Apr 23 2024 | Time 14:00 Hrs(IST)
image
दुनिया


मोदी, ट्रंप के बीच द्विपक्षीय मुलाकात पर सबकी रहेगी नजर

मोदी, ट्रंप के बीच द्विपक्षीय मुलाकात पर सबकी रहेगी नजर

न्यूयॉर्क, 24 सितंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच मंगलवार को होने वाली द्विपक्षीय बातचीत पर सभी की नजरें टिकी होंगी।

प्रधानमंत्री मोदी के अमेरिका पहुंचने के बाद दोनों नेताओं की यह दूसरी मुलाकात होगी। श्री मोदी और राष्ट्रपति ट्रंप के बीच पिछले चार महीनों में यह चौथी द्विपक्षीय वार्ता होगी।

विदेश मंत्रालय के सचिव ए गीतेश शर्मा ने पत्रकारों से कहा, “दोनों नेताओं के बीच आज बैठक होनी है और हमें इस बैठक का इंतजार करना चाहिए।”

इसी मुद्दे पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, “आप हमारे रुख से पहले से ही वाकिफ हैं। हमने पहले भी इस बारे में अपना रुख स्पष्ट किया है। लेकिन मेरी गुजारिश है कि फिलहाल हमें आज की बैठक तक का इंतजार करना चाहिए। बैठक होने में अब बहुत ज्यादा वक्त नहीं है और बैठक के बाद हम इस बारे में जानकारी देंगे।”



उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री मोदी के साथ ह्यूस्टन में हाऊडी मोदी कार्यक्रम में शिरकत करने और उनसे गर्मजोशी के साथ मुलाकात करने के एक दिन बाद ही श्री ट्रंप ने कहा था, “अगर मैं मदद कर सकता हूं तो मैं जरूर मदद करुंगा। लेकिन अगर भारत और पाकिस्तान दोनों देश मध्यस्थता के लिए राजी होते हैं तो मैं इसके लिए तैयार हूं।”

श्री मोदी ने हाऊडी मोदी कार्यक्रम के दौरान श्री ट्रंप की तारीफ करते हुए कहा था कि वह आतंकवाद के साथ लड़ाई में भारत के साथ खड़े हैं। उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा, कुछ लोगों की आदत है भारत के खिलाफ काम करने कि क्योंकि यह उनकी राजनीति का हिस्सा है।

प्रधानमंत्री मोदी के अलावा राष्ट्रपति ट्रंप ने भी कहा था “ हम इस्लामिक आतंकवाद के खतरे से अपने नागरिकों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

शोभित जितेन्द्र

वार्ता

More News
अमेरिकी राष्ट्रपति के मोरहाउस कॉलेज संबोधन कार्यक्रम का विरोध

अमेरिकी राष्ट्रपति के मोरहाउस कॉलेज संबोधन कार्यक्रम का विरोध

23 Apr 2024 | 1:17 PM

वाशिंगटन, 23 अप्रैल (वार्ता) अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की मोरहाउस कॉलेज में संबोधन कार्यक्रम को कुछ संकाय सदस्य विरोध कर रहे हैं।

see more..
मलेशियाई सेना के दो हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 10 की मौत

मलेशियाई सेना के दो हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 10 की मौत

23 Apr 2024 | 1:05 PM

कुआलालंपुर 23 अप्रैल (वार्ता) मलेशिया के पेराक प्रांत में मंगलवार सुबह सेना के दो हेलिकॉप्टरों की रिहर्सल के दौरान टक्कर से 10 लोगों की मौत हो गयी।

see more..
image