Tuesday, Feb 11 2025 | Time 16:49 Hrs(IST)
image
भारत


मोदी शुक्रवार लाल किले में करेंगे भारत के पहले सांस्कृतिक बिएननेल का उद्घाटन

मोदी शुक्रवार लाल किले में करेंगे भारत के पहले सांस्कृतिक बिएननेल का उद्घाटन

नयी दिल्ली, 07 दिसंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी वेनिस, सिडनी और अन्य शहरों में आयोजित किए जाने वाले विश्व के प्रसिद्ध सांस्कृतिक उत्सवों की तरह भारत में भी लाल किले पर प्रथम भारतीय कला, वास्तुकला और डिजाइन बिएननेल (आईएएडीबी) 2023 का उद्घाटन करेंगे। यह उत्सव लोगों के लिए 09-15 दिसंबर तक चलेगा।

प्रधानमंत्री कार्यालय की गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार उद्घाटन समारोह शाम होगा और इस दौरान प्रधानमंत्री लाल किले पर आत्मनिर्भर भारत सेंटर फॉर डिजाइन और विद्या‍र्थी बिएननेल (समुन्नति) का भी उद्घाटन करेंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि लाल किला बिएननेल वेनिस, साओ पाउलो, सिंगापुर, सिडनी और शारजाह आदि में आयोजित किए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय बिएननेल की तरह भारत में भी एक वैश्विक सांस्कृतिक उत्सव को संस्थागत रूप देने के प्रधानमंत्री मोदी के सपने के अनुरूप है। इस सोच के अनुरूप संग्रहालयों को रीइन्‍वेंट, रीब्रांड, नवीनीकृत और पुन: स्थापित करने के लिए एक राष्ट्रव्यापी अभियान शुरू किया गया है।

बयान में कहा गया है कि भारत के पांच शहरों कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और वाराणसी में सांस्कृतिक स्थलों के विकास की भी घोषणा की गई है। बयान के अनुसार भारतीय कला, वास्तुकला और डिजाइन बिएननेल (आईएएडीबी) दिल्ली में सांस्कृतिक स्‍थल के प्रारंभ के रूप में काम करेगा।

आईएएडीबी कलाकारों, वास्तुकारों, डिजाइनरों, फोटोग्राफरों, संग्राहकों, कला पेशेवरों और जनता के बीच समग्र वार्तालाप शुरू करने और सांस्कृतिक संवाद को मजबूत करने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह उभरती अर्थव्यवस्था के हिस्से के रूप में कला, वास्तुकला और डिजाइन के रचयिताओं के साथ विस्तार और सहयोग करने के मार्ग और अवसर भी प्रदान करेगा।

आईएएडीबी सप्ताह के प्रत्येक दिन अलग-अलग विषय पर आधारित प्रदर्शनियां लगायी जाएंगी ।

मनोहर, उप्रेती

वार्ता

More News
पाकिस्तान से आए 400 हिन्दू सिख भाईयों के अस्थि कलश

पाकिस्तान से आए 400 हिन्दू सिख भाईयों के अस्थि कलश

11 Feb 2025 | 9:37 AM

नयी दिल्ली 10 फरवरी (वार्ता) श्री देवोत्थान सेवा समिति (पंजी.)व पुण्यदायी अभियान सेवा समिति न्यास, उत्तराखंड के संयुक्त तत्वावधान में पाकिस्तान के कराची शहर स्थित श्मशान घाट में पिछले करीब नौ वर्षों से रखे करीब 400 हिन्दू सिख भाईयों के अस्थि कलशों को ससम्मान भारत-पाकिस्तान सीमा के अट्टारी बार्डर से लाकर दिल्ली के प्राचीन निगम बोध घाट पर रखा गया है।

see more..
रणवीर इलाहबादिया व अन्य के खिलाफ कराई शिकायत दर्ज

रणवीर इलाहबादिया व अन्य के खिलाफ कराई शिकायत दर्ज

10 Feb 2025 | 11:39 PM

नयी दिल्ली 10 फरवरी (वार्ता) उच्चतम न्यायालय के एक वकील ने सोमवार को दिल्ली की साइबर पुलिस में यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहबादिया, स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना और अन्य के खिलाफ एक रियलिटी शो में ‘करीबी पारिवारिक रिश्तों के लिए अश्लील संदर्भ’ देने के लिए शिकायत दर्ज कराई।

see more..
दलितों, अल्पसंख्यों का वोट नहीं मिलने से हारी कांग्रेसः यादव

दलितों, अल्पसंख्यों का वोट नहीं मिलने से हारी कांग्रेसः यादव

10 Feb 2025 | 11:18 PM

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (वार्ता) दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं की प्रशंसा की है और कहा है कि भले ही कांग्रेस को दिल्ली विधानसभा चुनावों में मेहनत का लाभ नहीं मिला है, लेकिन सभी प्रत्याशियों तथा कार्यकर्ताओं ने जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत की थी तथा उन्हें कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर गर्व है।

see more..
नयी तकनीक पर आधारित प्रोटाइप रिग का एम्स में उद्घाटन

नयी तकनीक पर आधारित प्रोटाइप रिग का एम्स में उद्घाटन

10 Feb 2025 | 11:11 PM

नयी दिल्ली, 10 फरवरी (वार्ता) केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने सोमवार को यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में एक स्वचालित बायोमेडिकल अपशिष्ट रूपांतरण रिग का शुभारंभ किया, जो रक्त, मूत्र, थूक और प्रयोगशाला के डिस्पोजेबल जैसे रोगजनक बायोमेडिकल कचरे को कीटाणुरहित कर उन्हें मिट्टी में मिलाने वाले पदार्थों में बदल सकता है।

see more..
image