Wednesday, Apr 24 2024 | Time 03:34 Hrs(IST)
image
खेल


खेलो इंडिया यूनीवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन करेंगे मोदी

खेलो इंडिया यूनीवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन करेंगे मोदी

नयी दिल्ली, 21 फरवरी (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कटक में होने वाले पहले खेलो इंडिया यूनीवर्सिटी गेम्स का उद्घाटन करेंगे।

पहले खेलो इंडिया गेम्स का आयोजन भुवनेश्वर और कटक में 22 फरवरी से एक मार्च तक किया जाएगा जिसमें देश के युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। यूनीवर्सिटी गेम्स का आयोजन भारतीय खेल प्राधिकरण (साई), भारतीय विश्वविद्यालय संघ, राष्ट्रीय खेल महांसघ और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के सहयोग से ओड़िशा सरकार कर रही है। यह गेम्स भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम और कटक में आयोजित किए जाएंगे।

कटक के जवाहर लाल नेहरु स्टेडियम में शनिवार को एक भव्य समारोह में इसका उद्घाटन किया जाएगा। हालांकि प्रधानमंत्री वीडिया कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इसका उद्घाटन करेंगे। इस समारोह में ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू सहित खेल जगत की कई हस्तियां शामिल होंगी।

खेलो इंडिया यूनीवर्सिटी गेम्स में देश की 177 यूनीवर्सिटी के करीब 3340 एथलीट हिस्सा लेंगे जिसमें 1738 पुरुष और 1605 महिलाएं शामिल होंगी। खिलाड़ियों के अलावा 1500 तकनीकी और सहायक स्टाफ भी इसमें शामिल होंगे। इन गेम्स में पंजाब यूनीवर्सिटी के 197 खिलाड़ी, गुरु नानक देव यूनीवर्सिटी के 174, एमडीयू रोहतक के 167, पंजाब यूनीवर्सिटी पटियाला के 145 और पुणे के सावित्रीबाई फुले यूनीवर्सिटी के 130 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।


यूनीवर्सिटी गेम्स की व्यक्तिगत स्पर्धा में निशानेबाजी, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, तलवारबाजी, जूडो, स्विमिंग, भारोत्तोलन और कुश्ती के मुकाबले होंगे जबकि टीम स्पर्धा में बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल, हॉकी, टेबल टेनिस, टेनिस, वॉलीबॉल, रग्बी और कबड्डी के खेल होंगे।

भारत की स्टार फर्राटा धाविका और केआईआईटी यूनीवर्सिटी की विद्यार्थी दूती चंद ने कहा कि वह इन खेलों में हिस्सा लेने के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने कहा,“मैं अपनी विश्व रैंकिंग के आधार पर 100 मीटर और 200 मीटर स्पर्धा में रैंकिंग में सुधार करुंगी। लेकिन मैं रैंकिंग में सुधार कर योग्यता मापदंडो को ध्यान में रखते हुए ओलंपिक खेलों में क्वालीफाई करना चाहती हूं।”

दूती के अलावा अन्य युवा एथलीट भी इसमें हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे जिनमें मेंगलुरु यूनीवर्सिटी के जय शाह और इसी यूनीवर्सिटी के नरेंद्र प्रताप सिंह, पुणे यूनीवर्सिटी के लंबी दौड़ की खिलाड़ी कोमल जगदाले और आचार्य नागार्जुन यूनीवर्सिटी के फर्राटा धावक याराजी ज्योति भी इन खेलों में अपना जलवा बिखेरेंगे।

इनके अलावा देश के युवा निशानेबाज कोमोलिका बारी, संगमप्रीत बिस्ला, मुस्कान किरार और साक्षी टोटे भी इसमें हिस्सा लेंगे।

शोभित,जतिन

वार्ता

 

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image