Saturday, Dec 14 2024 | Time 12:46 Hrs(IST)
image
भारत


शिखर सम्मेलनों में हिस्सा लेने मोदी कल होंगे लाओस रवाना

शिखर सम्मेलनों में हिस्सा लेने मोदी कल होंगे लाओस रवाना

नयी दिल्ली 09 अक्टूबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो दिन की यात्रा पर कल लाओस जाएंगे।

विदेश मंत्रालय में सचिव (पूर्व) जयदीप मजूमदार ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "प्रधानमंत्री श्री मोदी 21वें आसियान-भारत शिखर सम्मेलन और 19वें पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन के लिए लाओ पीडीआर के प्रधानमंत्री, सोनेक्से सिफांडोन के निमंत्रण पर लाओ पीडीआर में वियनतियाने की यात्रा करेंगे। यह यात्रा 10 और 11 अक्टूबर को होगी।"

श्री मोदी कल सुबह 7.30 बजे रवाना होकर दोपहर में वियनतियाने पहुंचेंगे जहां उनका पारंपरिक रूप से स्वागत किया जायगा। प्रधानमंत्री सबसे पहले लाओस की रामायण (फलक-फलम या फ्रा लाक फ्रा राम) का शो देखेंगे। फा लाक फा लाम (फ्रा लक्ष्मण फ्रा राम) भारतीय प्राचीन महाकाव्य रामायण (यह दक्षिण पूर्व एशिया में जो रामकियेन के नाम से लोकप्रिय है) का लाओ रूपांतर है जिसे लुआंग प्रबांग के रॉयल बैले थियेटर की मंडली प्रस्तुत करेगी।

शाम 4 बजे प्रधानमंत्री भारत आसियान शिखर-सम्मेलन में भाग लेंगे और रात में लाओस के प्रधानमंत्री द्वारा आयोजित रात्रि भोज में शामिल होंगे।

श्री मजूमदार ने कहा, "हम आसियान-भारत शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री की दसवीं उपस्थिति को बहुत महत्व देते हैं। प्रधानमंत्री श्री मोदी की की एक्ट ईस्ट नीति की दसवीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रहे इस विशेष शिखर सम्मेलन में भारत लाओस द्वारा शिखर सम्मेलन 'कनेक्टिविटी और लचीलापन' के प्रति अपना समर्थन व्यक्त करेंगे।

उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि वर्ष के अंत से पहले, हम 2 और आसियान देशों के साथ सीधी उड़ान शुरू कर के हवाई कनेक्टिविटी स्थापित कर लेंगे।

श्री मजूमदार ने कहा कि पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन में 10 आसियान देश और 8 भागीदार, ऑस्ट्रेलिया, चीन, भारत, जापान, कोरिया गणराज्य, न्यूजीलैंड, रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका शामिल होंगे। पर्यवेक्षक के रूप में तिमोर-लेस्ते भी भागीदार होगा।

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान श्री मोदी की कुछ नेताओं के साथ द्विपक्षीय मुलाकातें भी होने की संभावना है।

सचिन.साहू

वार्ता

More News
सीडीपीएचआर ने बंगलादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चुप्पी पर की तीखी भर्त्सना

सीडीपीएचआर ने बंगलादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चुप्पी पर की तीखी भर्त्सना

13 Dec 2024 | 11:01 PM

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (वार्ता) सेंटर फॉर डेमोक्रेसी, प्लूरलिज़म, एण्ड ह्यूमन राइट्स (सीडीपीएचआर) संगठन ने शुक्रवार को बंगलादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय की चुप्पी पर तीखी भर्त्सना की।

see more..
राजधानी में मिर्जा गालिब सम्मान कार्यक्रम रविवार से, सौरभ भारद्वाज  करेंगे उदघाटन

राजधानी में मिर्जा गालिब सम्मान कार्यक्रम रविवार से, सौरभ भारद्वाज करेंगे उदघाटन

13 Dec 2024 | 7:38 PM

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (वार्ता) राजधानी में प्रख्यात शायर मिर्जा गालिब की याद में समर्पित तीन दिवसीय कार्यक्रम रविवार को शुरू होगा जिसका उद्घाटन दिल्ली के कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री सौरभ भारद्वाज करेंगे।

see more..
दिल्ली में मिर्जा गालिब सम्मान कार्यक्रम रविवार से

दिल्ली में मिर्जा गालिब सम्मान कार्यक्रम रविवार से

13 Dec 2024 | 7:37 PM

नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (वार्ता) राष्ट्रीय राजधानी में प्रख्यात शायर मिर्जा गालिब की याद में समर्पित तीन दिवसीय कार्यक्रम रविवार को शुरू होगा जिसका उद्घाटन राजधानी के कला, संस्कृति एवं भाषा मंत्री सौरभ भारद्वाज करेंगे।

see more..
image