Friday, Mar 29 2024 | Time 18:33 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


मोदी कुछ ही देर में पहुंचेगे अयोध्या, उत्साह चरम पर

मोदी कुछ ही देर में पहुंचेगे अयोध्या, उत्साह चरम पर

अयोध्या 05 अगस्त (वार्ता) राम नाम के रस की मिठास में डूबे अयोध्यावासी खिली धूप के बीच रह रह कर आसमान की ओर ताक रहे है जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हेलीकाप्टर कुछ ही देर में पीले रंग में रंगी राम की नगरी में उतरेगा और वह भव्य मंदिर का भूमि पूजन कर देश दुनिया के करोडों रामभक्तों के सदियों पुराने सपने का साकार करेंगे।

श्री मोदी का स्वागत करीब 1130 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साकेत डिग्री कालेज में बने अस्थायी हेलीपैड में करेंगे। प्रधानमंत्री इससे पहले वायुसेना के विशेष विमान से लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डा पहुंचे और पांच मिनट वहां से उनका हेलीकाप्टर अयोध्या के लिये उड़ गया। सुरक्षा की दृष्टि से प्रधानमंत्री तीन हेलीकाप्टरो के काफिले पर अयोध्या रवाना हुये हैं।

प्रधानमंत्री के आगमन से पहले अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था और कडी कर दी गयी है। कार्यक्रम स्थल और हनुमानगढी के आसपास सुरक्षा घेरा मजबूत कर दिया गया है जहां किसी को भी निकलने की इजाजत नहीं है। बाजार पूरी तरह बंद है। सडको पर वीरानगी पसर गयी है।

श्रीरामजन्मभूमिकरीब तीन घंटे के अयोध्या प्रवास के दौरान श्री मोदी हनुमानगढ़ी जायेंगे जिसके बाद वह रामजन्मभूमि पर विराजमान रामलला का दर्शन करेंगे। काशी के प्रकांड पुरोहित वैदिक मंत्रोच्चार के बीच प्रधानमंत्री से भूमि पूजन और शिलान्यास करायेंगे।

सूत्रों ने बताया कि साकेत डिग्री कालेज से प्रधानमंत्री का काफिला दस मिनट में हनुमानगढ़ी पहुंच जायेगा जहां 11:40 बजे श्री मोदी रामभक्त हनुमान का दर्शन पूजन कर उनसे भूमि पूजन की अनुमति मांगेगे। दस मिनट प्रसिद्ध हनुमान गढ़ी में बिताने के बाद वह करीब 12 बजे राम जन्मभूमि परिसर पहुंच जायेंगे जहां वह विधिवत रामलला विराजमान का दर्शन पूजन करेंगे।

भूमि पूजन कार्यक्रम से पहले श्री मोदी 1215 बजे रामलला परिसर में पारिजात का पौधा रोपेंगे। इसके बाद 1230 बजे 1230 बजे भूमिपूजन कार्यक्रम का शुभारंभ हो जायेगा। काशी में ज्योर्तिलिंग बाबा विश्वनाथ को अर्पित करने के बाद शिलान्यास के लिये विशेष रूप से लाये गये चांदी का कछुआ, रामनाम अंकित चांदी के पांच बेलपत्र, सवा पाव चंदन और पंचरत्न मंदिर की नींव में डाले जायेंगे।

अपरान्ह 12:40 बजे राम मंदिर की आधारशिला की स्थापना की जायेगी। करीब सवा घंटे के इस कार्यक्रम को सम्पन्न कराने के बाद श्री मोदी दोपहर दो बजकर पांच मिनट पर साकेत डिग्री कॉलेज के हेलीपैड के लिये प्रस्थान करेंगे जहां से दो बजकर 20 मिनट पर उनका हेलीकाप्टर लखनऊ के लिये उड़ जायेगा।

प्रदीप

वार्ता

More News
मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

मुख्तार की मौत के मामले की होगी न्यायिक जांच

29 Mar 2024 | 4:16 PM

बांदा 29 मार्च ((वार्ता) उत्तर प्रदेश के बांदा में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने शुक्रवार को माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की मृत्यु के न्यायिक जांच के आदेश दिए।

see more..
यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

यूपी में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना जारी

28 Mar 2024 | 11:53 PM

लखनऊ, 28 मार्च (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए नौ जिलों के आठ लोकसभा क्षेत्रों के लिए अधिसूचना गुरुवार को जारी कर दी गई, जिसके साथ ही इन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:31 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

मुख्तार अंसारी की हृदयाघात से मौत

28 Mar 2024 | 11:03 PM

बांदा 28 मार्च (वार्ता) बांदा जेल में निरुद्ध माफिया सरगना मुख्तार अंसारी की गुरुवार रात दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी।

see more..
image