खेलPosted at: Aug 19 2018 9:54PM Shareमोदी ने पहलवान बजरंग को दी बधाईनयी दिल्ली, 19 अगस्त (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडोनेशिया के जकार्ता में 18वें एशियाई खेलों में 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वजन वर्ग में रविवार को स्वर्ण पदक जीतने वाले पहलवान बजरंग पुनिया को बधाई दी है। श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “आपकी यादगार जीत के लिए बधाई। यह जीत इसलिए भी विशेष है क्योंकि यह भारत का इन खेलों में पहला स्वर्ण पदक है। आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं।” प्रधानमंत्री ने इससे पहले निशानेबाज रवि कुमार और अपूर्वी चंदेला को 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी थी। राज वार्ता