मुरैना, 29 जनवरी (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एक फरवरी को मुरैना में प्रदेश व्यापी रोजगार दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम में युवाओं को विभिन्न योजनाओं के तहत स्व-रोजगार से जोड़ा जायेगा।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ यादव मुरैना से ही अनूपपुर, बड़वानी, दमोह और छतरपुर के एक-एक हितग्राही से सीधा संवाद भी करेंगे। इस संबंध में आज यहां कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मुख्यमंत्री के आने के पूर्व तैयारियों के संबंध में बैठक हुयी।
सं प्रशांत
वार्ता