Saturday, Apr 20 2024 | Time 02:59 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


लक्ष्य तय करने के बाद निगरानी आवश्यक है - शिवराज

लक्ष्य तय करने के बाद निगरानी आवश्यक है - शिवराज

भोपाल, 08 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज कहा कि किसी भी योजना के बेहतर ढंग से क्रियान्वयन के लिए लक्ष्य तय करने के बाद उसकी बेहतर तरीके से निगरानी भी आवश्यक है और इसके बाद ही तय परिणाम हासिल किए जा सकते हैं।

श्री चौहान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' के लक्ष्य के परिप्रेक्ष्य में 'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश' बनाने के प्रयासों के सिलसिले में आयोजित वेबिनार में यह बात कही। वेबिनार के जरिए विशेषज्ञों की ओर से आने वाले सुझावों की मदद से 'आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश' बनाने का रोडमेप तैयार किया जा रहा है। इसी क्रम में कल पहला वेबिनार आयोजित किया गया, जिसका मूल विषय 'आधारभूत संरचनाएं' था। आज दूसरे वेबिनार का विषय 'सुशासन' है।

श्री चौहान ने दूसरे दिन वेबिनार का उदघाटन करते हुए कहा कि योजनाएं बनायी जाती हैं और उनका क्रियान्वयन भी किया जाता है। लेकिन यदि उनकी का निगरानी तंत्र नहीं हो, तो अपेक्षित परिणाम नहीं मिल पाते हैं। उन्होंने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि इसलिए क्रियान्वयन की निगरानी आवश्यक है और तभी हम अपने निर्धारित लक्ष्य हासिल कर पाएंगे।

श्री चौहान ने कहा कि वे पहले योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लेने स्वयं निकलते थे, लेकिन भौतिक रूप से प्रत्येक जगह जाना संभव नहीं हो पाता था। इसलिए उन्होंने एक तंत्र विकसित कर दिया, जिसमें आम व्यक्ति अपना फीडबैक देने या शिकायत दर्ज कराने का कार्य करते हैं। इसके साथ ही शिकायत दर्ज कराने के लिए लोक सेवा विभाग के जरिए निजी लोगों की सेवाएं ली जाने लगीं, ताकि शिकायत दर्ज करने में कोई गड़बड़ी नहीं कर सके। और शिकायत के निराकरण के निगरानी की भी व्यवस्था की गयी।

श्री चौहान ने कल के वेबिनार के नतीजे उत्साहजनक बताते हुए कहा कि उनकी सरकार मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में सुशासन के जरिए भी कार्य किया जाएगा। वेबिनार में नीति आयोग के अधिकारी दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हैं। इसके अलावा राज्य के मंत्री, वरिष्ठ अधिकारी और विषय विशेषज्ञ भी इसमें वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं।

प्रशांत

वार्ता

More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image