Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:45 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


बिहार में ड्रोन और सैटेलाइट से होगी बालू खनन की निगरानी

बिहार में ड्रोन और सैटेलाइट से होगी बालू खनन की निगरानी

पटना 02 अगस्त (वार्ता) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बालू के अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किये जाने पर जाेर देते हुये आज कहा कि खनन कार्य की निगरानी के लिए ड्रोन और सैटेलाइट का प्रयोग किया जा सकता है।

श्री कुमार ने यहां नई बालू नीति-2019 से संबंधित प्रस्तुतिकरण बैठक में कहा कि बालू के खनन कार्य की निगरानी एवं उस पर नियंत्रण के लिए ड्रोन एवं सैटेलाइट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बालू व्यवसाय पर किसी का एकाधिकार न रहे, ऐसी व्यवस्था बनानी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व के पहाड़ों को संरक्षित रखना है। पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ से हमें बचना चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ पहाड़ों जिन्हें खुदाई के लिए चिन्हित किया गया है, उसकी विशेषज्ञों से जांच करवा लेनी चाहिए।

image