Friday, Apr 19 2024 | Time 11:26 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


कल रात चांद नहीं दिखा, आज रात उर्स शुरु

कल रात चांद नहीं दिखा, आज रात उर्स शुरु

अजमेर, 13 फरवरी (वार्ता) राजस्थान में अजमेर के सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 809वे सालाना उर्स के लिए कल रात रजब महीने का चांद नहीं दिखने के बाद अब आज रात से उर्स विधिवत शुरू हो जाएगा।

चांद नहीं दिखने पर खिदमत के बाद बंद किया गया जन्नती दरवाजा आज तड़के फिर खोल दिया गया।

खादिमों की संस्था अंजुमन सैयद जादगान के उर्स कनवीनर सैयद मुसाबिर ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सायं रौशनी के बाद ख्वाजा साहब के दरगाह के पीछे पहाड़ स्थित पीर साहब की पहाड़ी से तोप दागकर, शादियाने एवं नगाड़े बजाकर उर्स के आगाज मुनादी की जाएगी और इसी के साथ उर्स की धार्मिक रस्में भी शुरू हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि रात ग्यारह बजे उर्स की पहली महफिल होगी और फिर छह दिवसीय उर्स अपनी धार्मिक रस्मों के साथ परवान चढ़ता जाएगा। दरगाह में सूफियाना कलामों एवं शाही कव्वालियों के दौर के बीच प्रतिदिन रात्रि एक बजे बाद ख्वाजा साहब की मजार के शाही गुस्ल की रस्म अदा की जाएगी। 19 फरवरी को जुम्मे की नमाज एवं छठी का कुल की रस्म होगी। 22 फरवरी को बड़े कुल की रस्म के साथ उर्स विधिवत संपन्न हो जाएगा। उन्होंने बताया कि सुबह पुनः खोला गया जन्नती दरवाजा 19 फरवरी को मामूल कर दिया जाएगा।

उर्स को देखते हुए अजमेर शहर में बड़ी संख्या में जायरीनों का पहुंचना हो रहा है। पूरी दरगाह रौशनी और रौनक से सराबोर है। जिला एवं पुलिस प्रशासन सतर्क है और पांच हजार से ज्यादा पुलिस कर्मियों को पूरे उर्स में लगाया गया है। उर्स के दौरान सुरक्षा व्यवस्था में आरएसी, ईआरटी, क्यूआरटी, सीआईडी, होमगार्ड आदि के जवान मौजूद रहेंगे। नव निर्वाचित महापौर बृजलता हाडा ने भी दरगाह क्षेत्र का दौरा करके उर्स व्यवस्थाओं को माकूल किए जाने के निर्देश दिए हैं।

अनुराग सुनील

वार्ता

More News
राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

राजस्थान में प्रथम चरण में दो केंद्रीय मंत्रियों सहित 114 प्रत्याशी आजमा रहे हैं चुनावी भाग्य

18 Apr 2024 | 11:44 PM

जयपुर 18 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को हो रहे चुनाव में दो केंद्रीय मंत्री, दो सांसद, तीन पूर्व सांसद, राज्य के आधा दर्जन पूर्व मंत्री और तीन पूर्व विधायक सहित 114 प्रत्याशी चुनाव मैदान में अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं।

see more..
वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड का 18 हजार करोड़ का एफपीओ गुरुवार को खुला

18 Apr 2024 | 9:43 PM

जयपुर, 18 अप्रैल (वार्ता) वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने गुरुवार को इक्विटी शेयरों की अपनी फ़र्दर पब्लिक ऑफरिंग (एफपीओ) के संबंध में अपना प्रस्ताव खोला जिसमें 18 हजार करोड़ तक के इक्विटी शेयरों का नया इश्यू शामिल है।

see more..
image