Friday, Apr 26 2024 | Time 04:36 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


राजस्थान में दस हजार से अधिक कोरोना मरीज हुए स्वस्थ

राजस्थान में दस हजार से अधिक कोरोना मरीज हुए स्वस्थ

जयपुर 17 जून (वार्ता) राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों के ठीक होने की दर लगभग 76 प्रतिशत पहुंच चुकी है और अब तक दस हजार से अधिक मरीज स्वस्थ हो चुक हैं।

चिकित्सा विभाग के अनुसार बुधवार सुबह भी प्रदेश में कोरोना के 122 नये मामले सामने आये जिससे कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 हजार 338 पहुंच गई, हालांकि इनमें अब तक 10 हजार 125 मरीज ठीक हो चुके हैं जो 75़ 91 प्रतिशत है। इनमें दस हजार 34 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। राज्य में आज 163 मरीज ठीक हुए जबकि 298 को अस्पताल से छुट्टी मिली। अब राज्य में 2904 सक्रिय मरीज हैं।

राज्य में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित 2628 जयपुर जिले में सामने आये हैं जिनमें 2150 स्वस्थ हो चुके है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अब जयपुर में 339 सक्रिय मरीज है। जयपुर में इससे अब तक सर्वाधिक 139 लोगों की मौत हो चुकी है।

इसी तरह जोधपुर में 2210 मामलों में 1722 मरीज ठीक हो गये तथा 1717 मरीजों को छुट्टी मिली है। अब जोधपुर में 469 सक्रिय मरीज है जबकि 28 लोगों की मौत हुई हैं। भरतपुर में 1097 मामलों में 531 स्वस्थ हो चुके हैं और अब 547 सक्रिय मरीज है। भरतपुर में अब तक 19 मरीजों की मौत हुई है। पाली में अब तक 844 कोरोना संक्रमित सामने आये जिनमें 621 स्वस्थ हो चुके है और 215 सक्रिय मरीज बचे है। उदयपुर में 624 मामलों में 565 स्वस्थ हो चुके और 57 सक्रिय मरीज है। उदयपुर में अब तक इससे दो लोगों की मृत्यु हुई है। अलवर में 315 मामलों में 89 स्वस्थ हुए और 223 सक्रिय मरीज है।

इसी तरह अन्य जिलों में कई मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रतापगढ़ ऐसा जिला है जहां एक मरीज की मौत हो गई जबकि शेष सभी 13 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। बांसवाड़ा में नब्बे मामलों में 87 स्वस्थ हो चुके हैं जबकि दो मरीजों की मौत हो गई, अब वहां केवल एक कोरोना मरीज बचा है। इसके अलावा बांरा में तीन, चित्तौड़गढ़ में चार, बूंदी में सात तथा जैसलमेर एवं राजसमंद में आठ-आठ सक्रिय मरीज बचे है।

प्रदेश में कोरोना से अब तक 309 लोगों की मौत हो चुकी है जो 2़ 32 प्रतिशत है।

जोरा सुनील

वार्ता

More News
लोकेश शर्मा के फोन टेप पर खुलासे के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर लगा ताला: भारद्वाज

लोकेश शर्मा के फोन टेप पर खुलासे के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर लगा ताला: भारद्वाज

25 Apr 2024 | 10:05 PM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा द्वारा फोन टेप और पेपर लीक मामले में खुलासा करने के बाद कांग्रेस नेताओं के मुंह पर ताला लग गया हैं।

see more..
पेपर लीक पर मेरे खुलासों पर लोकेश शर्मा ने लगाई मुहर: किरोड़ी

पेपर लीक पर मेरे खुलासों पर लोकेश शर्मा ने लगाई मुहर: किरोड़ी

25 Apr 2024 | 10:02 PM

जयपुर 25 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान के कृषि मंत्री डा किरोड़ी लाल मीणा ने कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने पेपर लीक पर उनके खुलासों पर मुहर लगा दी है।

see more..
image