मंडी, 04 अगस्त (वार्ता) हिमाचल में मंडी जिला के पधर उपमंडल के रामबन गांव में चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के चौथे दिन एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम को दो और शवों को तलाशने में सफलता मिली है। यह शव 23 वर्षीय सोनम पत्नी राम सिंह व उनकी 3 माह की मासूम बेटी मानवी के हैं।
पिछले तीन दिनों तक चले सर्च ऑपरेशन के दौरान छह लोगों के शव मलबे से निकाले गए थे। वहीं, रविवार दोपहर को दो और शव मिलने के बाद मृतकों का आंकड़ा आठ पहुंच गया है। दो शव अभी भी मलबे में दबे हुए है, जिनकी तलाश जारी है।
मंडी की पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि रविवार को दो शव बरामद किए गए हैं। गौरतलब है कि बीती 31 जुलाई की मध्यरात्रि को करीब 12ः30 चौहार घाटी के रामबन गांव में बादल फटने की घटना से तीन घर जमींदोज हो गए थे। इस घटना में 10 लोग अकाल मौत का ग्रास बन गए है, जिनकी तलाश चौथे दिन भी जारी है। सर्च ऑपरेशन के पहले दिन सौजू राम (80) पुत्र वजीरू राम, चिंडी देवी (75) पत्नी सौजू राम व चौत्री देवी (90) पत्नी गोरखू राम के शव बरामद हुए थे।
सर्च ऑपरेशन के दूसरे दिन आठ व नौ वर्षीय आर्यन और अमन और तीसरे दिन 11 साल की अनामिका का शव बरामद हुआ था। वहीं 46 वर्षीय खुडी देवी पत्नी चंदन लाल और 30 वर्षीय हरदेव पुत्र चमारू राम के शवों की तलाश लगातार जारी है। इलाके में हो रही बारिश सर्च ऑपरेशन में बार-बार बाधा बन रही है। बावजूद इसके घटनास्थल पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस व होमगार्ड के बिना किसी मशीनरी के लगातार डटे हुए हैं।
मंडी के उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने बताया कि अब तक चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान आठ शवों को मलबे से निकाल लिया गया है। दो और शवों की तलाश जारी है।
सं.संजय
वार्ता