Friday, Mar 29 2024 | Time 02:53 Hrs(IST)
image
राज्य » राजस्थान


सांसद ने स्वीकृत करवायी 145.23 किलोमीटर सड़कें

सांसद ने स्वीकृत करवायी 145.23 किलोमीटर सड़कें

झुंझुनू, 13 अक्टूबर (वार्ता) राजस्थान में झुंझुनू के सांसद नरेंद्र कुमार ने अपने संसदीय क्षेत्र में 145.23 किलोमीटर सड़कें स्वीकृत करवायी हैं जिन पर 7961.03 लाख रूपये व्यय किये जायेंगे।

श्री नरेंद्र कुमार ने बताया कि इन सड़कों में मंडावा विधानसभा क्षेत्र में 35 किलोमीटर सड़कों पर 1477.23 लाख रुपए खर्च होंगे। इसी तरह झुंझुनू विधानसभा क्षेत्र में 17.5 किमी सड़कें बनेंगी, जिन पर 1064.59 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। खेतड़ी विधानसभा क्षेत्र में 12.88 किमी. सड़कें बनेंगी, जिन पर 438.75 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। नवलगढ़ विधानसभा में 1081.01 लाख रुपए की 17.95 किलोमीटर सड़कें बनेंगी।

उन्होंने बताया कि सूरजगढ़ विधानसभा में 691.98 लाख रुपए खर्च कर 13.3 किलोमीटर सड़कें बनाई जाएगी। उदयपुरवाटी विधानसभा में 5.60 किलोमीटर की सड़क जो बालाजी छावसरी केड तक 333.06 लाख रुपए में बनेगी। वहीं फतेहपुर विधानसभा में 43 किमी. सड़कें 2348.75 लाख रुपए में बनेगी।

नरेंद्रकुमार द्वारा करवाई गई स्वीकृति में सर्वाधिक राशि फतेहपुर के हिस्से में गई है। वहीं पिलानी विधानसभा का जिक्र नहीं है, लेकिन माना जा सकता है कि सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में जिन सड़कों को शामिल किया गया है। उनका कुछ हिस्सा पिलानी विधानसभा में है।

सांसद नरेंद्रकुमार ने झुंझुनू जिला मुख्यालय से जुड़ी दो सड़कों की स्वीकृतियां प्रधानमंत्री सड़क योजना में जारी करवाई है। ये दोनों ही सड़कें प्रमुख सड़कें हैं और वर्षों से इनकी मांग की जा रही है। इसके लिये आंदोलन भी हो चुके हैं। झुंझुनू मुख्यालय से वारिसपुरा होते हुए बाडलवास तक की पांच किलोमीटर की सड़क तथा झुंझुनू जिला मुख्यालय से बाकरा-राणासर-शिशियां तक की 12.50 किलोमीटर की सड़क बनाने की स्वीकृति इन स्वीकृतियों में है, लेकिन बाकरा रोड पर सड़क से बड़ी समस्या, यहां इकट्ठा होने वाले पानी की भी है। इसके समाधान के बाद ही सड़क बनाने का फायदा लोगों को मिल सकेगा।

सराफ सुनील

वार्ता

More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image