Thursday, Mar 28 2024 | Time 21:34 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


स्टिंग ऑपरेशन मामले में सांसद का बयान दर्ज

स्टिंग ऑपरेशन मामले में सांसद का बयान दर्ज

कोझिकोड, 08 अप्रैल (वार्ता) केरल के कोझिकोड लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद एवं कांग्रेस के उम्मीदवार एमके राघवन के एक हिंदी चैनल की ओर से किए गए स्टिंग ऑपरेशन के दौरान विवादास्पद बयान के मामले में पुलिस ने सोमवार को सांसद का बयान दर्ज किया ।

कांग्रेस नीत लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट ने पुलिस में शिकायत करके इस मामले की जांच की मांग की थी। उसने कहा कि मामले को तोड़मोड़ कर पेश करके उसके उम्मीदवार की छवि खराब करने की कोशिश की गयी है। श्री राघवन ने भी पूरे घटनाक्रम को उनके खिलाफ साजिश बताते हुए पुलिस द्वारा इस मामले हस्तक्षेप किये जाने की मांग की थी।

डेमोक्रेटिक यूथ फेड्रेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) के नेता मोहम्मद रियाज ने शनिवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनिल अरोड़ा से शिकायत करके इस मामले की जांच कराने की मांग की थी।

उल्लेखनीय है कि बुधवार कोे एक हिंदी चैनल ने श्री राघवन पर स्टिंग ऑपरेशन किया था जिसमें श्री राघवन ने बताया था कि उन्होंने 2014 के लोकसभा चुनाव में भारी रकम खर्च की थी और सिंगापुर की एक रियल्टी कंपनी को जमीन मुहैया कराने के एवज में पांच करोड़ रुपये की मांग की थी। चैनल के रिपोर्टर एक रियाल्टी कंपनी के प्रतिनिधि के तौर पर सांसद से मिले थे और स्टींग ऑपरेशन किया था। उन्होंने कहा था कि कंपनी की कोझिकोड में एक होटल बनाने की योजना है।

इससे पहले मार्कस्वादी कम्यूनिस्ट पार्टी (माकपा) केरल प्रदेश के सचिव के बालकृष्णन ने भी चुनाव में खर्च के चुनाव आयोग के नियम के उल्लंघन को लेकर इसकी जांच की मांग की थी।

श्री राघवन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है और इसे माकपा के स्थानीय नेताओं की साजिश करार दिया है। माकपा जिला समिति ने कहा कि उनकी पार्टी का इस स्टिंग ऑपरेशन से कोई लेना-देना नहीं है। पार्टी श्री राघवन के खिलाफ अदालत में मानहानि का मामला दर्ज करा सकती है।

 

More News
भाजपा संकल्प पत्र के लिए मिले 70 हजार से अधिक सुझाव : त्रिवेंद्र

भाजपा संकल्प पत्र के लिए मिले 70 हजार से अधिक सुझाव : त्रिवेंद्र

28 Mar 2024 | 8:42 PM

देहरादून, 28 मार्च, (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को उत्तराखंड की सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों से आम जनता ने लगभग 70 हजार से अधिक सुझाव भेजे हैं। गुरुवार को यहां संकल्प पत्र एकत्रीकरण कमेटी के प्रदेश संयोजक, पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार लोकसभा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह जानकारी दी।

see more..
नायडू ने रायलसीमा के लिए गोदावरी नदी के पानी का वादा किया

नायडू ने रायलसीमा के लिए गोदावरी नदी के पानी का वादा किया

28 Mar 2024 | 8:20 PM

अनंतपुर, 28 मार्च (वार्ता) तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने गुरुवार को रायलसीमा के लोगों से वादा किया कि राज्य की अगामी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार क्षेत्र में गोदावरी के पानी की आपूर्ति के लिए कदम उठाएगी।

see more..
image