Thursday, Apr 25 2024 | Time 17:22 Hrs(IST)
image
राज्य » उत्तर प्रदेश


सांसद सावित्री बाई फुले ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

सांसद सावित्री बाई फुले ने भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा

लखनऊ 06 दिसम्बर(वार्ता)अपने विवादित बयानों से केंद्र तथा प्रदेश सरकार को अक्सर घेरने वाली उत्तर प्रदेश की बहराइच सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद सावित्री बाई फुले ने पार्टी को दलित, पिछड़ा तथा मुस्लिम विरोधी बताते हुये प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।

सुश्री फुले ने नमो बुद्धाय जन सेवा समिति द्वारा राजधानी लखनऊ स्थित कैपिटल हाल में बाबा साहब भीम राव अाम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर भाजपा की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि भाजपा दलित, पिछड़ा व मुस्लिम विरोधी है। भाजपा देश को मनुस्मृति से चलाना चाहती है। आरक्षण खत्म करने की साजिश रच रही है।

लखनऊ में इस्तीफ़े का एलान करते हुए सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से झूठ बोला है और भाजपा की कथनी करनी में फर्क़ है। दलितों और पिछड़ों ने 2014 में भाजपा को जमकर वोट देकर सामाजिक न्याय के लिए मोदी को प्रधानमंत्री बनाया था।

भंडारी

जारी वार्ता

More News
image