Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:51 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


मुंबई में तीन माह बाद सबसे कम 700 नये मामले

मुंबई में तीन माह बाद सबसे कम 700 नये मामले

मुंबई ,28 जुलाई (वार्ता) महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में मंगलवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के केवल सात सौ नये मामले सामने आये जो पिछले तीन माह के दौरान सबसे कम हैं जो एक बड़ी राहत की भी बात है।

मुख्यमंत्री एवं शिव सेना के प्रमुख उद्धव ठाकरे के मंत्री पुत्र आदित्य ठाकरे ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा,“अच्छी खबर,मुंबई में आज केवल 700 मामले आये और वह भी तब जब एक दिन में सर्वाधिक 8776 कोरोना जांच कराई गई । पूरी क्षमता से वायरस का पीछा किया जा रहा है। तीन महीने के बाद एक बड़ी राहत।”

श्री ठाकरे ने साथ ही चेतावनी भी जारी करते हुए कहा,“सावधानी के स्तर काे नीचे न जाने दें, अपना मास्क नीचे मत करें! केवल नंबर कम हो!”

गौरतलब है कि मुंबई में 1,021 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या सोमवार को बढ़कर 110,182 हो गयी जबकि मृतकों का आंकड़ा 6,132 पहुंच गया था लेकिन राहत की बात यह है कि मरीजों के स्वस्थ होने की दर 74 फीसदी के पार पहुंच गयी है। इस अवधि में 1,708 और मरीजों के रोगमुक्त होने के बाद स्वस्थ लोगों की संख्या बढ़कर 81,944 हो गयी है।

वाणिज्यिक नगरी में फिलहाल 21,812 सक्रिय मामले हैं और इन संक्रमितों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है। राहत की बात यह है कि राज्य की तुलना में मुंबई में संक्रमित मरीजों के स्वस्थ होने की दर बेहतर है। राजधानी में मरीजों की रिकवरी दर बढ़कर 74.37 फीसदी हो गई जो रविवार को 73.50 प्रतिशत थी। मरीजों की मृत्यु दर महज 5.56 प्रतिशत है जो रविवार को 5.58 फीसदी थी।

संजय

वार्ता

image