Tuesday, Apr 16 2024 | Time 21:58 Hrs(IST)
image
बिजनेस


पीएनबी को एलओयू की प्रतिबद्धता पूरी करने के निर्देश नहीं : आरबीआई

पीएनबी को एलओयू की प्रतिबद्धता पूरी करने के निर्देश नहीं : आरबीआई

मुंबई 16 फरवरी (वार्ता) रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने आज इस खबर का खंडन किया कि उसने सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) में हुए 11,400 करोड़ रुपये के घोटाले के मद्देनजर बैंक को लेटर ऑफ अंडरटेकिंग (एलओयू) की प्रतिबद्धताएँ पूरी करने के निर्देश दिये हैं।

आरबीआई ने एक बयान में कहा, “मीडिया में ऐसी खबरें आ रही हैं कि पंजाब नेशनल बैंक में 177 करोड़ डॉलर के फर्जीवाड़े के मद्देनजर रिजर्व बैंक ने पीएनबी से दूसरे बैंकों को जारी एलओयू की प्रतिबद्धताएँ पूरी करने के निर्देश दिये हैं। आरबीआई ऐसा कोई भी निर्देश दिये जाने की बात से इनकार करता है।”

केंद्रीय बैंक ने कहा कि पीएनबी में फर्जीवाड़ा परिचालन जोखिम का मामला है जो कुछ दोषी कर्मचारियों के गलत व्यवहार और आंतरिक नियंत्रण की विफलता के कारण पैदा हुआ है। आरबीआई ने इस मामले में पीएनबी की नियंत्रण प्रणाली का आंकलन किया है और जरूरी कदम उठाये जायेंगे।

अजीत सुरेश

वार्ता

image