Friday, Mar 29 2024 | Time 11:21 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


मुंडे ने अंबेडकर जयंती पर सरकार के मानदंडों का पालन करने की अपील की

मुंडे ने अंबेडकर जयंती पर सरकार के मानदंडों का पालन करने की अपील की

मुंबई 11 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र के सामाजिक न्याय मंत्री धनंजय मुंडे ने भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब अम्बेकडर की 130वीं जयंती की बधाई देते हुए इसे साधारण तरीके से मनाने की अपील की है।

श्री मुंडे ने रविवार को यहां जारी बयान में कहा कि शासन स्तर जयंती को पारंपरिक तरीके से मनाया जाएगा। उन्होंने कोरोना वायरस के प्रसार के मद्देनजर डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर की जयंती बिना किसी भीड़ भाड़ के मनाने की अपील की है।

उन्होंने कहा कि डॉ. अम्बेडकर की जयंती एक आनंद और उत्सव का क्षण है। आइए हम सभी इस दिन को डॉ. अंबेडकर के विचारों के सम्मान में अनुशासन का पालन करते हुए मनाएं।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में हुई राज्य स्तरीय बैठक में जयंती समन्वय समिति ने 14 अप्रैल को कोरोना वायरस के मानदंडों का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किए जाने का फैसला किया। चैत्याभूमि मेमोरियल और डॉ. अम्बेडर की आवास पर उनकी जयंती मनायी जाएगी। उन्होंने कहा कि चैत्याभूमि में डॉ. अम्बेडकर के स्मारक स्थल से कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

श्री मुंडे ने डॉ. अम्बेडकर के अनुयायियों से राज्य सरकार के कोरोना नियमों को पालन करते हुए जयंती मनाने की अपील की है।

उप्रेती राम

वार्ता

image