Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:08 Hrs(IST)
image
खेल


मुर्तजा ने संन्यास की चर्चा को खारिज किया

मुर्तजा ने संन्यास की चर्चा को खारिज किया

लंदन, 28 जून (वार्ता) बंगलादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने विश्वकप के बाद अपने संन्यास लेने की चर्चा को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने इस बारे में अभी तक कोई विचार नहीं किया है। लेकिन उन्होंने यह स्वीकार किया कि यह उनका आखिरी विश्वकप है।

मुर्तजा ने कहा, “जाहिर है कि यह मेरा आखिरी विश्वकप है लेकिन मैं इस टूर्नामेंट के तुरंत बाद संन्यास लेने नहीं जा रहा हूं। मैंने इस बार में अभी कोई विचार नहीं किया है, वैसे भी अभी टूर्नामेंट जारी है और ऐसे में संन्यास के बारे में सोचने से ध्यान बंट सकता है। लोग ऐसे समय अकसर भावुक हो जाते हैं। लेकिन अगर बोर्ड की तरफ से ऐसी कोई हिदायत आती है तो मैं जरुर इस बारे में विचार करुंगा।”

गौरतलब है कि मुर्तजा इस वर्ष बंगलादेश के सांसद भी चुने गए थे लेकिन इसके बाद भी उन्होंने क्रिकेट से संन्यास नहीं लिया था। हालांकि वह इस वक्त इंग्लैंड में चल रहे आईसीसी विश्वकप में बंगलादेश टीम का नेतृत्व कर रहे हैं। बंगलादेश ने इस टूर्नामेंट में अबतक आश्चर्यजनक प्रदर्शन किया है। बंगलादेश के सात मैचों में अभी सात अंक है और उसने अपनी सेमीफाइनल को उम्मीदों को जिंदा रखा हुआ है।

मुर्तजा के संन्यास को लेकर बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के निदेशक जलाल यूनुस ने कहा, “यह उनके ऊपर निर्भर करता है कि वह संन्यास लेना चाहते है या आगे खेलना चाहते हैं। हम यह फैसला उनके ऊपर छोड़ते हैं। अभी टीम के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें कायम है और बोर्ड का पूरा ध्यान फिलहाल विश्वकप पर केंद्रित है।”

शोभित प्रीति

वार्ता

More News
पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

25 Apr 2024 | 3:44 PM

कराची, 25 अप्रैल (वार्ता) पाकिस्तान महिला टीम की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की।

see more..
चोटिल रिजवान और नियाजी टी-20 श्रृंखला से हुये बाहर

चोटिल रिजवान और नियाजी टी-20 श्रृंखला से हुये बाहर

25 Apr 2024 | 3:39 PM

कराची 25 अप्रैल (वार्ता) चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्‍मद रिजवान और इरफान खान नियाजी न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टी-20 श्रृंखला के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं।

see more..
image