Thursday, Mar 28 2024 | Time 19:36 Hrs(IST)
image
खेल


चोटिल होने के बावजूद विश्वकप में खेलेंगे मुर्तजा

चोटिल होने के बावजूद विश्वकप में खेलेंगे मुर्तजा

लंदन, 29 मई (वार्ता) भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में चोटिल होने के बावजूद बंगलादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा आईसीसी विश्वकप में रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी टीम के पहले मुकाबले में खेलने उतर सकते हैं।

कार्डिफ में मंगलवार को भारत के साथ बंगलादेश के मैच के दौरान मुर्तजा को हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था। हालांकि चोटिल होने के बावजूद उन्होंने रविवार को मैच में उतरने के संकेत दिये हैं। लेकिन यह अभी साफ नहीं है कि वह पूरी तरह फिट हैं या नहीं।

मुर्तजा ने कहा था कि वह रोहित शर्मा और विराट कोहली के खिलाफ ज्यादा गेंदबाज़ी करने के कारण चोटिल हो गये। उन्होंने छह ओवरों में 23 रन देकर कोई विकेट नहीं लिया। बंगलादेशी कप्तान ने ढाका स्थित एक चैनल से कहा,“ कई बार इन स्थितियों में मुझे पहले दो ओवरों में गेंदबाजी करने में परेशानी आती है। लेकिन इससे निकलने के बाद मैं फिर ठीक रहता हूं। मंगलवार को भी मुझे कोई परेशानी नहीं हुयी। लेकिन छठे ओवर में हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया।”

उन्होंने कहा,“ मैं चार या पांच ओवर तक ही गेंदबाजी करता लेकिन रोहित और विराट उस दौरान तेज़ी से रन बना रहे थे। मुझे उस समय लगा कि मैं इन परिस्थितियों में गेंदबाज़ी करने का अभ्यास करूं तो अच्छा होगा और इसलिये मैंने अधिक ओवर फेंके।”

मुर्तजा भारत की पारी के दौरान काफी समय ड्रैसिंग रूम में रहे जबकि उपकप्तान शाकिब अल हसन उनकी अनुपस्थिति में कप्तानी करते रहे। मुर्तजा टीम की 95 रनों की हार के दौरान भी ड्रैसिंग रूम से बाहर नहीं आये। मैच के बाद उन्होंने माना कि बंगलादेश की टीम में चोटों को लेकर कुछ समस्या है। शाकिब भी हाल ही में बगल में खिंचाव से उबरे हैं जबकि मुस्ताफिजर रहमान पिंडली की चोट से ठीक होकर लौटे हैं।

तमीम इकबाल भी भारत के खिलाफ मैच में खास नहीं कर सके। उन्हें कुछ दिन पहले जांघ में खिंचाव आ गया था। उनके भी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में खेलने की उम्मीद है।

 

More News
गिलेस्पी दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और एडिलेड स्ट्राइकर्स के कोच पद से देंगे इस्तीफा

गिलेस्पी दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और एडिलेड स्ट्राइकर्स के कोच पद से देंगे इस्तीफा

28 Mar 2024 | 7:20 PM

एडिलेड 28 मार्च (वार्ता) जेसन गिलेस्पी दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और एडिलेड स्ट्राइकर्स के मुख्य कोच पद से जून के आखिर में इस्तीफा देंगे।

see more..
बंगलादेश के शरफुद्दौला आईसीसी एलीट समूह के अंपायरों में शामिल

बंगलादेश के शरफुद्दौला आईसीसी एलीट समूह के अंपायरों में शामिल

28 Mar 2024 | 7:01 PM

दुबई 28 मार्च (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने शरफुद्दौला को अंपायरों के अपने विशिष्ट पैनल में नियुक्त किया है। वह इस समूह में शामिल होने वाले पहले बंगलादेशी हैं।

see more..
सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

28 Mar 2024 | 6:58 PM

रुद्रपुर/नैनीताल, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे और पंतनगर औद्योगिक आस्थान (सिडकुल) में एक निजी कंपनी के सौर ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया।

see more..
सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

सचिन तेंदुलकर पहुंचे उत्तराखंड, सौर ऊर्जा संयंत्र का किया उद्घाटन

28 Mar 2024 | 6:58 PM

रुद्रपुर/नैनीताल, 28 मार्च (वार्ता) भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंचे और पंतनगर औद्योगिक आस्थान (सिडकुल) में एक निजी कंपनी के सौर ऊर्जा संयंत्र का शुभारंभ किया।

see more..
image