Friday, Mar 29 2024 | Time 15:12 Hrs(IST)
image
राज्य » गुजरात / महाराष्ट्र


सीएए पर मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं: ठाकरे

सीएए पर मुसलमानों को डरने की जरूरत नहीं: ठाकरे

मुंबई, 23 दिसंबर (वार्ता) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सोमवार को कहा कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के लागू होने के बाद मुसलमानों को इससे डरने की जरूरत नहीं है और राज्य सांप्रदायिक आधार पर किसी भी नागरिकों के अधिकारों का उल्लंघन नहीं होने देगा।

श्री ठाकरे ने यहां सह्याद्री अतिथि गृह में मस्लिम समुदाय की एक सभा को संबोधित करते हुए सीएए और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) के खिलाफ विरोध नहीं करने का आग्रह किया, क्योंकि सरकार ने राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शनों पर ध्यान दिया है।

उन्होंने यह भी कहा कि नागरिकों को डर नहीं चाहिए कि सीएए के लागू होने के बाद उन्हें देश से बाहर निकाल दिया जाएगा।

इस अवसर पर अबू आसिम आज़मी, नवाब मलिक, अमीन पटेल, रईस शेख जैसे मुस्लिम विधायकों और मौलाना सज़द नोमानी, मौलाना महमूद दरियाबी और अन्य धार्मिक विद्वान शामिल हुए।

त्रिपाठी, उप्रेती

वार्ता

image