Wednesday, Apr 24 2024 | Time 01:45 Hrs(IST)
image
खेल


मेरे पिता मेरे सुपरहीरो: विराट

मेरे पिता मेरे सुपरहीरो: विराट

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय कप्तान और दुनिया के दिग्गज क्रिकेटरों में शामिल विराट कोहली ने शनिवार को कहा कि उनके पिता ने उनके करियर में सबसे अहम भूमिका निभाई और वह आज भी उनके लिये किसी ‘सुपरहीरो’ की तरह हैं।

मौजूदा समय के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल विराट ने शनिवार को अपने ऊपर आधारित एनिमेटिड ‘सुपर वी’ सीरीज़ लांच करने के मौके पर अपने पिता को अपना सुपर हीरो बताया। पांच नवंबर से यह सीरीज़ प्रसारित की जाएगी।

विराट ने कहा,“ असल जिंदगी में मेरे पिता ही मेरे सुपर हीरो हैं जिन्होंने करियर में मुझे अहम फैसले लेने में मदद की। इस दुनिया में आज भी वही मेरे लिये आदर्श हैं और हमेशा रहेंगे। कई लोग आपको प्रेरित कर सकते हैं लेकिन जब कोई आपके सामने असल उदाहरण पेश करता है तो वह सबसे अहम होता है।”

कप्तान ने कहा,“ मेरे पिता ने मेरे सामने कई उदाहरण पेश किये। जब मैं क्रिकेट खेलता था तो मेरे करियर को लेकर उन्होंने कई अहम फैसले लिये। वह मुझे किसी और दिशा में ले जा सकते थे लेकिन उनके फैसले की वजह से ही मैं क्रिकेट में ध्यान लगाकर खेलता रहा और इसी दिशा में करियर बनाया।”

विराट ने कहा,“ मेरे पिता ही मेरे हीरो हैं और उनके फैसलों की वजह से ही मेरा सफर आसान रहा। उन्होंने मुझे सिखाया कि मेहनत से ही आप सफल होते हो न कि आपकी किस्मत की वजह से। मैंने उनकी वजह से ही मेहनत करना जारी रखा और इसीलिये वह मेरे लिये सबसे अहम हैं।”

प्रीति

वार्ता

More News
लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया

23 Apr 2024 | 11:47 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) मार्कस स्टॉयनिस नाबाद (124) और निकोलस पूरन (34) रनों की शानदार पारियों की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हरा दिया है।

see more..
चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

चेन्नई सुपर किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को दिया 211 रनों का लक्ष्य

23 Apr 2024 | 9:50 PM

चेन्नई 23 अप्रैल (वार्ता) ऋतुराज गायकवाड़ नाबाद (108) की शतकीय और शिवम दुबे (66) रनों की अर्धशतकीय आतिशी पारियों के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 39वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को जीत के लिए 211 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image