Wednesday, Apr 24 2024 | Time 20:10 Hrs(IST)
image
राज्य » बिहार / झारखण्ड


शताब्दी भवन से उ. न्या. के वकीलों की समस्याओं का होगा निदान

शताब्दी भवन से उ. न्या. के वकीलों की समस्याओं का होगा निदान

पटना 12 सितंबर (वार्ता) बिहार के पटना उच्च न्यायालय परिसर में नवनिर्मित शताब्दी भवन से वकीलों की समस्याओं का निदान होगा।

केंद्रीय विधि मंत्री रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उच्च न्यायालय परिसर में वकीलों के लिए नवनिर्मित शताब्दी भवन का उदघाटन किया। इस कार्यक्रम में पटना उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश संजय करोल के अलावा अन्य न्यायमूर्ति शामिल रहे। साथ ही बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा, बिहार के महाधिवक्ता ललित किशोर, बैरिस्टर एसोसिएशन के महासचिव मुकेश कांत सहित लाॅयर्स एसोसिएशन हाईकोर्ट के तीनों एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष योगेश चंद्र वर्मा और बैरिस्टर एसोसिएशन के महासचिव मुकेश कांत ने इस भवन के उद्घाटन पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इसके बन जाने से वकीलों की समस्यायों का काफी हद तक निदान हो गया है। श्री कांत ने बताया कि करीब बीस वर्षों के अथक प्रयास के बाद वकीलों का यह चिर प्रतीक्षित सपना पूरा हुआ है।

सं सूरज शिवा

वार्ता

image