Thursday, Apr 25 2024 | Time 12:36 Hrs(IST)
image
खेल


नडाल और जोकोविच की विस्फोटक जीत, वीनस बाहर

नडाल और जोकोविच की विस्फोटक जीत, वीनस बाहर

पेरिस, 27 मई (वार्ता) विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच और क्ले कोर्ट के बादशाह स्पेन के राफेल नडाल ने वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट में अपने अभियान की विस्फोटक शुरुआत की। पूर्व नंबर एक अमेरिका की वीनस विलियम्स का सफर पहले ही राउंड में हार के साथ समाप्त हो गया जबकि उनकी हमवतन एवं सातवीं सीड स्लोएन स्टीफंस गैर वरीय खिलाड़ी के खिलाफ उलटफेर से बचने में कामयाब रहीं।

11 बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन और इस बार दूसरी वरीयता प्राप्त नडाल ने जर्मनी के यानिक हैंफमैन को एक घंटे 57 मिनट में 6-2, 6-1, 6-3 से पीट दिया जबकि जोकोविच ने पोलैंड के ह्यूबर्ट हरकेज को एक घंटे 36 मिनट में 6-4, 6-2, 6-2 से पराजित कर दिया।

महिला एकल के पहले राउंड में वीनस को नौवीं वरीय एलीना स्वीतोलीना ने लगातार सेटों में 6-3,6-3 से हराकर एक घंटे 13 मिनट में जीत अपने नाम कर ली। वीनस ने पहले सर्व पर विपक्षी खिलाड़ी के 62 फीसदी की तुलना में 42 फीसदी अंक जीते। अमेरिकी खिलाड़ी ने सात में से चार ब्रेक अंक जीते जबकि स्वीतोलीना ने हाथ आये 11 में से सात ब्रेक अंक भुनाये। उन्होंने मैच में 16 विनर्स लगाये और 15 बेजां भूलें कीं जबकि वीनस को 34 बेजां भूलें करने का खामियाजा भुगतना पड़ा।

सातवीं वरीय स्टीफंस ने गैर वरीय जापान की मिसाकी डोई से मिली कड़ी चुनौती के बाद 6-3, 7-6(7-4) से मुकाबला अपने नाम कर दूसरे दौर में जगह बनाई। उन्होंने एक घंटे 31 मिनट में जीत अपने नाम की।

वरीय खिलाड़ियों में 13वीं वरीय डेनमार्क की कैरोलीन वोज्नियाकी को 68वीं रैंक रूस की वेरोनिका कुदेरमितोवा के हाथों दो घंटे चार मिनट तक चलने मुकाबले में 6-0, 3-6, 3-6 से शिकस्त झेलनी पड़ी। पूर्व नंबर एक वोज्नियाकी ने मैच में 21 बेजां भूलें की और 13 में से पांच ब्रेक अंक ही भुना सकीं जबकि रूसी खिलाड़ी ने 40 विनर्स झोंके और आठ में से पांच ब्रेक अंक भुनाये।

चौथी वरीय किकी बर्टेंस ने एक घंटे 28 मिनट तक चले मैच में पॉलिन पैरामेंटियर को लगातार सेटों में 6-3, 6-4 से हराया लेकिन 18वीं वरीय जूलिया जार्जिस को गैर वरीय काइया कानेपी ने 7-5, 6-1 से चौंकाते हुये पहले ही दौर में बाहर का रास्ता दिखा दिया।

पुरूष एकल मुकाबलों में 21वीं वरीय आस्ट्रेलिया के एलेक्स डी मिनौर ने ब्रैडली लान को एक घंटे 42 मिनट में 6-1, 6-4, 6-4 से हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि 32वीं वरीय अमेरिका की फ्रांसिस टियाफो को पांच सेटों तक संघर्ष के बावजूद गैर वरीय फिलिप क्राजोविच ने 6-2,4-6, 6-3, 3-6,6-0 से हराकर दो घंटे 53 मिनट में जीत अपने नाम की।

स्पेन के पाब्लो कारीनो बुस्ता ने जोओ सोसा को 6-3, 6-1, 6-2 से लगातार सेटों में एक घंटे 42 मिनट में हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई।

 

More News
आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स जीती, गुजरात टाइटंस को चार रन से हराया

आखिरी गेंद पर दिल्ली कैपिटल्स जीती, गुजरात टाइटंस को चार रन से हराया

24 Apr 2024 | 11:39 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता)ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर पटेल (66) की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों की दमदार प्रदर्शन की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस को चार रन से हरा दिया है।

see more..
सीएसके को सही लय की तलाश है: फ्लेमिंग

सीएसके को सही लय की तलाश है: फ्लेमिंग

24 Apr 2024 | 9:39 PM

चेन्नई 24 अप्रैल (वार्ता) चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि खिलाड़ियों को सही लय की तलाश है।

see more..
उसेन बोल्ट होंगे आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर

उसेन बोल्ट होंगे आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के ब्रांड एम्बेसडर

24 Apr 2024 | 9:35 PM

दुबई, 24 अप्रैल (वार्ता) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने बुधवार को दिग्गज धावक उसेन बोल्ट को अमेरिका और वेस्टइंडीज में होने वाले आगामी आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाये जाने की घोषणा की।

see more..
दिल्ली कैपिटल्स ने दिया गुजरात टाइटंस को 225 रनों का लक्ष्य

दिल्ली कैपिटल्स ने दिया गुजरात टाइटंस को 225 रनों का लक्ष्य

24 Apr 2024 | 9:29 PM

नयी दिल्ली 24 अप्रैल (वार्ता) कप्तान ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर पटेल (66) की शानदार पारियों के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 40वें मैच में गुजरात टाइटंस को जीत के लिए 225 रनों का लक्ष्य दिया है।

see more..
image