Friday, Apr 19 2024 | Time 22:50 Hrs(IST)
image
खेल


नडाल, फेडरर, सितसिपास, निशिकोरी तीसरे दौर में

नडाल, फेडरर, सितसिपास, निशिकोरी तीसरे दौर में

पेरिस, 29 मई (वार्ता) 11 बार के फ्रेंच ओपन चैंपियन और दूसरी वरीयता प्राप्त स्पेन के राफेल नडाल ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुये बुधवार को आसान जीत के साथ वर्ष के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन के तीसरे दौर में जगह बना ली। नडाल के साथ तीसरी सीड स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर, छठी सीड यूनान के स्तेफानोस सितसिपास और सातवीं सीड जापान के केई निशिकोरी ने तीसरे दौर में स्थान बना लिया है।

अपने 12वें खिताब की तलाश में रोलां गैरों की लाल बजरी पर उतरे नडाल ने विश्व में 114वीं रैंकिंग के जर्मन खिलाड़ी यानिक मादेन को लगातार सेटों में 6-1, 6-2, 6-4 से पराजित किया। नडाल ने यह मुकाबला दो घंटे नौ मिनट में समाप्त कर दिया। नडाल ने इस मुकाबले में विपक्षी खिलाड़ी की सात बार सर्विस तोड़ी लेकिन उनके लिये चिंता की बात यह रही कि उन्होंने दो बार अपनी सर्विस भी गंवायी।

विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी ने मैच में 43 विनर्स लगाये जबकि उनके विपक्षी 15 विनर्स ही लगा सके। नडाल ने मैच में 23 बेजां भूलें भी कीं और उन्हें इस क्रम में अगले मैचों में सुधार करना होगा। नडाल का तीसरे दौर में बेल्जियम के डेविड गोफिन से मुकाबला होगा।

20 ग्रैंड स्लेम खिताबों के विजेता फेडरर ने इस बार क्ले कोर्ट पर शानदार फॉर्म दिखाते हुए 144वीं रैंक के जर्मनी के ऑस्कर ओटी को एक घंटे 36 मिनट में 6-4, 6-3, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में जगह बना ली। फेडरर ने मैच में तीन बार विपक्षी खिलाड़ी की सर्विस तोड़ी और मैच में 35 विनर्स लगाए। फेडरर तीसरे दौर में नार्वे के कैस्पर रुड से भिड़ेंगे।

छठी सीड यूनान के सितसिपास ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुये बोलिविया के ह्यगो डेलियन को दो घंटे 49 मिनट में चार सेटों में 4-6, 6-0,6-3,7-5 से पराजित किया जबकि निशिकोरी ने फ्रांस के जो विल्फ्रेड सोंगा को तीन घंटे दो मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में 4-6, 6-4, 6-4, 6-4 से हराकर घरेलू उम्मीदों को तोड़ दिया। निशिकोरी के सामने अगले दौर में सर्बिया के लास्लो जेरे की चुनौती होगी। स्विट्जरलैंड के स्टेनिस्लास वावरिंका चिली के क्रिस्टियन गैरिन को एक घंटे 40 मिनट में 6-1, 6-4, 6-0 से हराकर तीसरे दौर में पहुंच गए हैं।

महिला वर्ग में सातवीं सीड अमेरिका की स्लोएंस स्टीफंस और 19वीं सीड स्पेन की गरबाइन मुगुरूजा ने अपने मुकाबले जीतकर तीसरे दौर में जगह बना ली। स्टीफंस ने स्पेन की सारा सोरिबेस टोरमो को एक घंटे 26 मिनट में 6-1, 7-6 से पराजित किया जबकि मुगुरूजा ने स्वीडन की जोहाना लार्सन को एक घंटे 4 मिनट में 6-4, 6-1 से हराया।

स्टीफंस का तीसरे दौर में स्लोवाकिया की पोलो हेरसोग से मुकाबला होगा जिन्होंने अमेरिका की जेनिफर ब्रैडी के दो घंटे 14 मिनट में 6-3, 6-7, 6-4 से हराया। मुगुरूजा के सामने नौवीं सीड रूस की एलीना स्वीतोलीना की चुनौती होगी। स्वीतोलीना ने पहले राउंड में पूर्व नंबर एक अमेरिका की वीनस विलियम्स को हराया था जबकि दूसरे राउंड में उन्हें बाई मिल गयी और वह तीसरे दौर में पहुंच गयीं।

इससे पहले पूर्व चैंपियन रोमानिया की सिमोना हालेप ने एज्ला टॉमजानोविच को तीन सेटों के संघर्ष में हराकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। टॉमजानोविच के खिलाफ हालेप ने 6-2, 3-6, 6-1 से जीत अपने नाम कर ली। हालेप ने मैच में 19 विनर्स लगाये।

हालेप ने गत वर्ष करियर का पहला ग्रैंड स्लेम रोलां गैरों में जीता था जबकि इससे पहले वह चार ग्रैंड स्लेम के फाइनल्स में पहुंचकर हार गयी थीं। वह वर्ष 1978 में वर्जिनिया रूजिसिस के बाद रोमानिया की दूसरी टेनिस खिलाड़ी हैं जिन्होंने करियर में ग्रैंड स्लेम जीता है।

More News
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

चेन्नई ने लखनऊ को दिया 177 रन का लक्ष्य

19 Apr 2024 | 9:42 PM

लखनऊ 19 अप्रैल (वार्ता) आंजिक्य रहाणे (36) और रविंद्र जडेजा (57 नाबाद) के बाद मोइन अली (30) और महेन्द्र सिंह धोनी (नौ गेंद पर 28 रन) की तेज तर्राक पारी की मदद से चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 34वें मुकाबले में शुक्रवार को मेजबान लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ पहले खेलते हुये निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 176 रन बनाये।

see more..
image