Friday, Oct 4 2024 | Time 17:02 Hrs(IST)
image
भारत


नड्डा ने किया वैश्विक खाद्य नियामक शिखर सम्मेलन 2024 के प्रतीक चिह्न और पुस्तिका का अनावरण

नड्डा ने किया वैश्विक खाद्य नियामक शिखर सम्मेलन 2024 के प्रतीक चिह्न और पुस्तिका का अनावरण

नयी दिल्ली 17 सितंबर (वार्ता) केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने मंगलवार को वैश्विक खाद्य विनियामक शिखर सम्मेलन (जीएफआरएस) 2024 के प्रतीक चिह्न और पुस्तिका का अनावरण किया।

श्री नड्डा ने कहा कि खाद्य सुरक्षा लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय प्रयासों का केंद्र रही है, लेकिन वैश्विक आबादी के स्वास्थ्य और कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए उससे जुड़े प्रयासों को प्राथमिकता दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन खाद्य नियामकों का एक वैश्विक मंच तैयार करेगा, जहां खाद्य मूल्य श्रृंखला में खाद्य सुरक्षा प्रणालियों और नियामक ढांचे को मजबूत करने पर विचारों का आदान-प्रदान किया जायेगा। यह शिखर सम्मेलन 19 से 21 सितंबर तक भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) आयोजित कर रहा है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने उभरते खतरों, तकनीकी प्रगति और बदलती उपभोक्ता मांगों से निपटने के लिए खाद्य सुरक्षा और विनियामक परिदृश्य में निरंतर अनुकूलन की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने वैश्विक खाद्य सुरक्षा और गुणवत्ता सुनिश्चित करने में ज्ञान के आदान-प्रदान की भूमिका पर बल दिया।

उन्होंने कहा कि यह दूसरा वैश्विक खाद्य नियामक शिखर सम्मेलन है जिसमें 30 अंतरराष्ट्रीय संगठन और 70 से अधिक देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं, जिनमें खाद्य सुरक्षा नियामक और जोखिम मूल्यांकन प्राधिकरण, अनुसंधान संस्थान और विश्वविद्यालय शामिल हैं। शिखर सम्मेलन में लगभग 5,000 प्रतिनिधि भाग लेंगे और लगभग 1.5 लाख लोग ऑनलाइन रूप से इसमें शामिल होंगे।

सम्मेलन में भाग लेने वालों में विश्व स्वास्थ्य संगठन , विश्व व्यापार संगठन , खाद्य एवं कृषि संगठन , कोडेक्स एलीमेंटेरियस आयोग और यूरोपीय खाद्य सुरक्षा प्राधिकरण शामिल हैं।

श्री नड्डा ने कहा कि रोम से बाहर क्षेत्रीय खाद्य नियामक सम्मेलन पहली बार आयोजित किया जा रहा है।

सत्या, यामिनी

वार्ता

More News
मोदी ने मिर्जापुर सड़क हादसे पर जताया गहरा दुख

मोदी ने मिर्जापुर सड़क हादसे पर जताया गहरा दुख

04 Oct 2024 | 4:51 PM

नयी दिल्ली, 04 अक्टूबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में हुए सड़क हादसे पर गहरा दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के लिये दो-दो लाख रुपये की सहायता की घोषणा की है।

see more..
लड़ाकू विमानों की कमी दूर करने के लिए वादा निभाए एचएएल : वायु सेना प्रमुख

लड़ाकू विमानों की कमी दूर करने के लिए वादा निभाए एचएएल : वायु सेना प्रमुख

04 Oct 2024 | 4:14 PM

नयी दिल्ली 04 अक्टूबर (वार्ता ) वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल ए पी सिंह ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता पर जोर देते हुए कहा है कि यदि भविष्य के युद्धों में जीत हासिल करनी है तो स्वदेशी लड़ाकू विमानों और हथियारों की संख्या बढानी होगी और इसके लिए हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को हर वर्ष 24 विमान बनाने के वादे को पूरा करना होगा।

see more..
मोदी शनिवार को जारी करेंगे पीएम-किसान योजना की 18वीं किस्त

मोदी शनिवार को जारी करेंगे पीएम-किसान योजना की 18वीं किस्त

04 Oct 2024 | 2:56 PM

नयी दिल्ली 04 अक्टूबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को महाराष्ट्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 18वीं किस्त जारी करेंगे, जिससे प्रत्यक्ष अंतरण में 9.4 करोड़ से अधिक किसानों को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक का लाभ मिलेगा।

see more..
सुप्रीम कोर्ट ने 'तिरुपति लड्डू' विवाद की जांच के लिए एसआईटी गठन का दिया निर्देश

सुप्रीम कोर्ट ने 'तिरुपति लड्डू' विवाद की जांच के लिए एसआईटी गठन का दिया निर्देश

04 Oct 2024 | 2:53 PM

नयी दिल्ली, 04 अक्टूबर (वार्ता) उच्चतम न्यायालय ने तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) में लड्डू तैयार करने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले घी में पशु वसा के कथित मिलावट की जांच के लिए एक स्वतंत्र विशेष जांच दल (एसआईटी) के गठन का शुक्रवार को निर्देश दिया।

see more..
image