Thursday, Apr 25 2024 | Time 02:00 Hrs(IST)
image
राज्य


नागालैंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 127 हुई

नागालैंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 127 हुई

कोहिमा 09 जून (वार्ता) नागालैंड में मंगलवार को कोरोना वायरस (काेविड-19) संक्रमण के पांच नये मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 127 हो गयी। कोरोना के आठ मरीजों के ठीक होने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 119 रह गयी है।

नागालैंड के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री एस पी फोम ने ट्वीट कर बताया कि कोरोना जांच के लिए 333 नमूने परीक्षण के लिए भेजे गए जिसमें से पांच मामलों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। कोरोना के नये मामलों में दीमापुर क्वारंटीन केन्द्र से चार जबकि एक कोहिमा क्वारंटीन केन्द्र से हैं।

नागालैंड के प्रधान गृह सचिव अभिजीत सिन्हा ने कहा कि कोरोना संक्रमित सभी मरीजों का कोविड-19 के लिए निर्धारित अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है।

नागालैंड कोविड-19 डैशबोर्ड के मुताबिक राज्य में कोरोना संक्रमण के अब तक 127 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें 117 मरीज 18 से 44 वर्ष की आयु के बीच के हैं जबकि चार 17 वर्ष अथवा उससे कम आयु के हैं। कोरोना का केवल एक मरीज 45 वर्ष से अधिक उम्र का है।

श्री सिन्हा ने बताया कि 5,367 लोगों को क्वारंटीन केन्द्रों में रखा गया है जबकि 7,855 लोगों को उनके घर में ही क्वारंटीन किया गया है।

रवि जितेन्द्र

वार्ता

More News
शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

24 Apr 2024 | 11:49 PM

अलाप्पुझा, 24 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केरल में हिंसा जारी रखने और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से समर्थन प्राप्त करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की आलोचना की।

see more..
image