नयी दिल्ली, 09 अक्टूबर (वार्ता) फिल्म निर्माता नमित मल्होत्रा को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा में सर्श्रेष्ठ वीएफएक्स के लिये पुरस्कार मिला।
नामित मल्होत्रा, हॉलीवुड और बॉलीवुड दोनों फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने फिल्म निर्माता हैं।रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, अमिताभ बच्चन और अन्य स्टार्स वाली ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा ने 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बड़ी सफलता हासिल की। फिल्म के निर्माता करण जौहर, निर्देशक अयान मुखर्जी और नमित नमित मल्होत्रा को एविजिसी (एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग और कॉमिक) में सवश्रेष्ठ फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया।
इस फ़िल्म ने कई दूसरे अवॉर्ड्स भी जीते है, जिनमें सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक (केसरिया के लिए अरिजीत सिंह), एविजिसी में सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म और सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशक शामिल हैं, जो प्रीतम को मिले।
नमित मल्होत्रा ने पुरस्कार जीतने पर गर्व जाहिर करते हुए कहा है, ब्रह्मास्त्र के लिए सर्वश्रेष्ठ वीएफएक्स फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार जीतना हमारी टीम और पूरे भारतीय वीएफएक्स इंडस्ट्री के लिए गर्व का पल है। यह पुरस्कार अयान मुखर्जी के कमाल के विजन को जीवंत करने के पीछे के क्रिएटिव एफर्ट को मान्यता देता है। मुझे इस बात पर बहुत गर्व है कि हमारी टीमों ने क्रिएटिव और टेक्निकल लिमिट्स से परे जाकर एक शानदार विजुअल्स अनुभव तैयार किया है, जो ग्लोबल लेवल पर मज़बूती से खड़ा है। यह पुरस्कार गुणवत्ता और बेहतरीन कहानी कहने के प्रति हमारे समर्पण को दिखाता है।
समीक्षा प्रेम
वार्ता