Thursday, Mar 28 2024 | Time 23:36 Hrs(IST)
image
Mumbai


नांदेड़ के स्कूल को मिला इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पुरस्कार

नांदेड़ के स्कूल को मिला इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पुरस्कार

नांदेड़, 10 दिसंबर (वार्ता) राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित यशवंत महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की इकाई तथा कार्यक्रम अधिकारी को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया है। केंद्रीय युवा कल्याण और खेल मंत्रालय ने वर्ष 2015-16 का इंदिरा गांधी राष्ट्रीय पुरस्कार कल विश्वविद्यालय की एनएसएस इकाई को प्रदान किया। इसके तहत विश्वविद्यालय के प्रिंसिपल डॉ. ए एन जाधव को एक मोमेंटो तथा एक लाख रुपये नकद प्रदान की गयी। इसके अलावा एनएसएस अधिकारी डॉ. शिवराज चंद्रकांत बोकाडे ने एक मोमेंटो और 70 हजार रुपये नकद दिया गया। गौरतलब है कि डॉ. बोकाडे ने एनएसएस इकाई के माध्यम से एड्स को लेकर जागरुरकता शिवर, वृक्षारोपन, चुनाव जागरुकता, पल्स पोलियो टीकाकरण, सड़क सुरक्षा, कन्या भ्रूण हत्या रोकने, जल संरक्षण, पशु स्वास्थ्य समेत कई अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया था। आजाद, अमित वार्ता

There is no row at position 0.
image