Friday, Mar 29 2024 | Time 15:38 Hrs(IST)
image
राज्य » अन्य राज्य


नारायणसामी ने केंद्र के आदेश को हाईकोर्ट में दी चुनौती

नारायणसामी ने केंद्र के आदेश को हाईकोर्ट में दी चुनौती

पुड्डुचेरी, 10 जनवरी (वार्ता) केंद्र सरकार और उप-राज्यपाल किरण बेदी के मुफ्त चावल बांटने की जगह लाभार्थियों के खाते में नकदी भेजने के आदेश को पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी ने मद्रास उच्च न्यायालय में चुनौती दी है।

श्री नारायणसामी ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने गरीबों को मुफ्त चावल देने के मामले पर मद्रास उच्च न्यायालय का रुख किया है और उसके खिलाफ शुक्रवार को याचिका दाखिल की गई है। उन्होंने बताया कि याचिका पर सुनवाई अगले हफ्ते होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में 30 किलोग्राम मुफ्त चावल देने का वादा किया था और केंद्रीय उपभोक्ता मामले विभाग ने भी पुड्डुचेरी को चावल प्रदान कराने पर सहमति जतायी थी। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने अलग रुख अपनाते हुए चावल देने के बजाय लाभार्थियों के खाते में नकदी भेजने का निर्देश दिया है।

श्री नारायणसामी ने कहा कि जहां तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश मुफ्त में चावल प्रदान कर रहे हैं वहीं पुड्डुचेरी को इसके लिए रोक दिया गया है। उन्होंने कहा कि पुड्डुचेरी के ग्रामीणों के अलावा यनम के लोगों ने भी उप-राज्यपाल के आदेशों का विरोध करते हुए मुफ्त चावल की मांग की है।

शुभम.श्रवण

जारी वार्ता

More News
किशन रेड्डी को लोस चुनाव में राजग के 370 से 400 सीटें हासिल का भरोसा

किशन रेड्डी को लोस चुनाव में राजग के 370 से 400 सीटें हासिल का भरोसा

29 Mar 2024 | 3:32 PM

हैदराबाद, 29 मार्च (वार्ता) केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने विश्वास जताया है कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ साझीदारी में 370 और 400 सीटें हासिल करेगी।

see more..
हैदराबाद में आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व एएलसी को दो साल के कारावास की सजा

हैदराबाद में आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूर्व एएलसी को दो साल के कारावास की सजा

29 Mar 2024 | 3:32 PM

हैदराबाद, 29 मार्च (वार्ता) तेलंगाना के शहर हैदराबाद में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मामलों के विशेष न्यायाधीश ने यहां श्रम आयुक्त कार्यालय के पूर्व सहायक श्रम आयुक्त (एएलसी) थोडी रमेश को एक लाख रुपये के जुर्माने के साथ दो साल की कठोर कारावास (आरआई) की सजा सुनाई।

see more..
image