Thursday, Apr 25 2024 | Time 22:57 Hrs(IST)
image
राज्य


असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की पेंशन संबंधी प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना की मोदी ने की शुरूआत

असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की पेंशन संबंधी प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना की मोदी ने की शुरूआत

अहमदाबाद, 05 मार्च (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश के असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की महत्वाकांक्षी पेंशन योजना प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना की आज यहां से राष्ट्रव्यापी शुरूआत की।

इस योजना के तहत 15 हजार रूपये से कम की मासिक आय वाले 18 से 40 साल आयु के श्रमिक अपने आयु के अनुपात मे 55 रूपसे से 200 रूपये का अंशदान कर 60 साल की उम्र के बाद कम से कम तीन हजार रूपये प्रतिमाह का पेंशन ले सकेंगे। पहली किश्त नकद जमा करानी होगी जबकि बाकी किश्तें बैंक खाते से अपने आप ले ली जायेंगी। मजदूर स्वयं को इस योजना से अलग कर अपने पैसे ब्याज समेत वापस ले सकता है। इस योजना में मजदूर के अंशदान के बराबर सरकार भी अंशदान करेगी।

श्री मोदी ने इस योजना को देश के 42 करोड़ से अधिक असंगठित मजदूरों के पसीने से भारत माता के चेहरे पर लगा तिलक करार दिया।

उन्होंने पूववर्ती सरकारों पर गरीबो के नाम पर राजनीति करने पर उनके लिए ऐसी योजनाएं नहीं लाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं मजदूरों की परिस्थिति का अनुभव किया है इसलिए वह उनके बुढ़ापे में जब हाथ पाव काम न करे तो उनके लिए कुछ करना चाहते थे। उन्होंने 55 साल तक देश पर राज करने वाली कांग्रेस के नेता गरीबी को मानसिक अवस्था बताते हैं। जिसने गरीबी की भूख नहीं देखी वे ऐसा बयान दे सकते हैं पर हमारे लिये तो यह एक बड़ी चुनौती है।

श्री मोदी ने कहा कि उनकी सरकार ने बिचौलिया संस्कृति पर लगाम लगाना शुरू किया है और योजना का सीधा लाभ बैंक खाते में देना शुरू किया है इसलिए बिचौलियों और दलालो की नींद उड़ गयी है और उनके हमदर्द मोदी हटाओ के नारे लगा रहे हैं।

इस मौके पर उन्होंने विपक्षी दलों के गठबंधन पर भी हमला बोला और कहा कि जनता का आशीर्वाद उनके साथ है। पर विरोधी मोदी को हटाने के लिए महामिलावट करने मे जुटे है जबकि मोदी किसानो-कामगारो के हित सुरक्षित करने मे जुटा है। वे मोदी पर स्ट्राइक कर रहे है और मोदी आतंकवादियों पर स्ट्राइक करने मे जुटा है।

इस अवसर पर केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संतोष गंगवार ने भी योजना और मोदी सरकार के लिए श्रमिकों के लाभ के लिए तैयार की गयी अन्य योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने हालांकि इस बात पर दु:ख जताया कि बंगाल सरकार ने आज की उनकी देशव्यापी योजना में शिरकत नहीं की।

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी , उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल, गुजरात के श्रम एवं रोजगार मंत्री दिलीप ठाकोर भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

 

More News
एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

एनसीबीसी ने मुसलमानों के लिए पूर्ण आरक्षण पर मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की

25 Apr 2024 | 10:32 PM

बेंगलुरु, 25 अप्रैल (वार्ता) राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग (एनसीबीसी) ने गुरुवार को मुस्लिम समुदाय को "पूर्ण आरक्षण" देने के राज्य सरकार के फैसले पर कर्नाटक के मुख्य सचिव को तलब करने की घोषणा की।

see more..
बेहतर लोकतंत्र के लिए बढ़ चढ़कर करें मतदान-भजनलाल

बेहतर लोकतंत्र के लिए बढ़ चढ़कर करें मतदान-भजनलाल

25 Apr 2024 | 10:11 PM

जयपुर, 25 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को होने वाले लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में बढ़चढ़कर मतदान करने की मतदाताओं से अपील की हैं।

see more..
image