Thursday, Apr 25 2024 | Time 19:10 Hrs(IST)
image
खेल


24 आवर स्टेडियम रन में विजेता बने दिल्ली के नरेंद्र राम

24 आवर स्टेडियम रन में विजेता बने दिल्ली के नरेंद्र राम

मुम्बई, 17 जून (वार्ता) एनईबी स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित 24 आवर स्टेडियम रन का चौथा संस्करण रविवार को यहां सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ जिसमें दिल्ली के नरेंद्र राम को लगातार दूसरे साल पुरुष वर्ग का चैम्पियन बनने का गौरव मिला जबकि महिला वर्ग में मुम्बई की प्रियंका भट्ट ने खिताब अपने नाम किया।

नरेंद्र ने 165.6 किलोमीटर की दूरी नापी जबकि प्रियंका ने 151.6 किलोमीटर की दूरी नापते हुए अपना वर्चस्व स्थापित किया। नरेंद्र 25 अगस्त को मुम्बई में होने वाले आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस मुम्बई मैराथन 2019 में हिस्सा लेंगे। नरेंद्र ने कहा, “मैं इस शहर में होने वाले अपने अगले इवेंट को लेकर अभी से उत्साहित हूं।”

नरेंद्र और प्रियंका ने चिलचिलाती धूप और जबरदस्त आद्रता का सामना करते हुए नींद की कमी और जबरदस्त थकान के बावजूद 24 घंटे तक लगातार दौड़ने का कारनामा किया। रविवार को रेस पूरी करने के बाद आयोजकों, साथी धावकों और यहां तक प्रशंसकों ने इन धावकों को खूब सराहा।

24 आवर रन के पुरुष कटेगरी में अमर शिव देव ने 156 किलोमीटर की दूरी के साथ दूसरा स्थान हासिल किया जबकि देवी प्रशांत सुरेश शेट्टी ने 153.2 किलोमीटर की दूरी के साथ कांस्य पदक जीता। महिला कटेगरी में अपेक्षा शाह ने 116.8 किलोमीटर की दूरी के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।

12 आवर रन में गीनो एंथोनी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 109.134 किलोमीटर दूरी के साथ पुरुष कटेगरी में पहला स्थान हासिल किया। सतीश आर. ने 102.366 किलोमीटर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया जबकि रहीम केएस ने कुल 91.575 किलोमीटर की दूरी नापकर तीसरा स्थान पाया।

महिला कटेगरी में बबीता बारूवाती ने पहला स्थान हासिल किया। बबीता ने कुल 80.925 किलोमीटर की दूरी नापी जबकि प्रीति लाला ने 78.435 किलोमीटर के साथ दूसरा और सुनैना पटेल ने 77.19 किलोमीटर की दूरी के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।

प्रसिद्ध ले मैंस ऑटो रेस (फ्रांस) की तर्ज पर आयोजित इस स्टेडियम रन के लिए धावकों को 24 घंटे का समय मिला था। इस दौरान वे कुछ मौकों पर रुक सकते थे। इस साल यह इवेंट 2019 आईएयू वर्ल्ड अल्ट्रा मैराथन चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफाईंग दौर था, जिसका आयोजन इस साल अक्टूबर में फ्रांस में होना है।

स्टेडियम रन की शुरुआत 15 जून (शनिवार) को पांच बजे सुबह हुई थी और इसका समापन 16 जून को शाम छह बजे हुआ। इसमें धावकों ने चार कटेगरीज-24 आवर इंडिविजुअल, 12 आवर इंडिविजुअल, 12 आवर ओपन टीम रिले और 12 आवर कारपोरेट टीम रिले में हिस्सा लिया।

More News
पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

पाकिस्तान की बिस्माह मारूफ ने क्रिकेट से लिया संन्यास

25 Apr 2024 | 3:44 PM

कराची, 25 अप्रैल (वार्ता) पाकिस्तान महिला टीम की पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ ने तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की।

see more..
चोटिल रिजवान और नियाजी टी-20 श्रृंखला से हुये बाहर

चोटिल रिजवान और नियाजी टी-20 श्रृंखला से हुये बाहर

25 Apr 2024 | 3:39 PM

कराची 25 अप्रैल (वार्ता) चोटिल विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्‍मद रिजवान और इरफान खान नियाजी न्‍यूजीलैंड के खिलाफ चल रही टी-20 श्रृंखला के शेष मैचों से बाहर हो गए हैं।

see more..
image