Wednesday, Apr 24 2024 | Time 13:31 Hrs(IST)
image
राज्य » मध्य प्रदेश / छत्तीसगढ़


नरोत्तम की कोरोना को लेकर राजनीति नहीं करने की अपील

नरोत्तम की कोरोना को लेकर राजनीति नहीं करने की अपील

भोपाल, 23 जुलाई (वार्ता) मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कोरोना को वैश्विक महामारी बताते हुए आज सभी जनप्रतिनिधियों से इसको लेकर राजनीति नहीं करने की अपील की है।

श्री मिश्रा ने ट्वीट कर कहा ‘कोरोना एक वैश्विक महामारी है और हर जान की सुरक्षा करनी है। इसलिए सभी जनप्रतिनिधियों से भी हमारी अपील है कि वो बीमारी पर राजनीति न करें, साथ मिलकर कोरोना पर काबू करने के लिए जनजागरुकता लाएं।’

उन्होंने ‘सभी लोगों से अपील की है कि कोरोना को लेकर किसी को घबराने की जरूरत नहीं है। मध्यप्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए पर्याप्त और निशुल्क व्यवस्था की है। सरकारी और निजी सभी अस्पतालों में मरीजों का इलाज हो रहा है, सरकार को एक-एक नागरिक की चिंता है, सबका ख्याल रखा जा रहा है।

गृह मंत्री ने अपने ट्वीट में आगे कहा ‘कोरोना संक्रमण रोकने के लिए भोपाल में लागू होने वाले लॉकडाउन की गाइडलाइन जारी होने वाली है। हमने इसकी पूर्वसूचना जनता को इसलिए दे दी है, ताकि वो दो दिन में अगले 10 दिन की तैयारी कर लें, ऐन वक्त पर भीड़-भाड़ और आपाधापी न हो।’

बघेल

वार्ता

More News
कांग्रेस के डीएनए में है तुष्टिकरण एवं वोट बैंक की राजनीति-मोदी

कांग्रेस के डीएनए में है तुष्टिकरण एवं वोट बैंक की राजनीति-मोदी

23 Apr 2024 | 10:21 PM

सक्ती 23 अप्रैल (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और कहा कि तुष्टिकरण एवं वोटबैंक की राजनीति कांग्रेस के डीएनए में है और यही उसकी पहचान बन चुकी है।

see more..
image